रायबरेली के न्यू स्टैण्डर्ड कॉलेज में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया, देखिए तस्वीरें

img

रायबरेली. न्यू स्टैण्डर्ड कॉलेज ऑफ हॉयर एजूकेशन, सलेथू, महराजगंज, रायबरेली के प्रांगण में महान शिक्षाविद्, दार्शनिक, महानवक्ता एवं आस्थावान विचारक डॉ. सर्वपल्लवी राधाकृष्णन का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह, संस्थापक प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा एवं संयुक्त प्रबन्धिका श्रीमती रश्मि शर्मा जी द्वारा मां सरस्वती एवं डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदोपरान्त NSPS सलेथू के प्रधानाचार्य द्वारा प्रबन्धक, अध्यक्ष, एवं संयुक्त प्रबन्धिका को पुष्प गुच्छ अर्पित कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

इसी क्रम में NSCHE के छात्र-छात्राओं द्वारा NSGI की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यो, कोआर्डिनेटर्स एंव अध्यापकों को तिलक एवं पुष्प अर्पित कर उनका भी स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। NSGS के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, काव्यांजलि एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

NSCHE के प्राचार्य एस के पाण्डेय ने अपने स्वागत उद्बोधन में ‘राधाकृष्णन’ के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरान्त प्रबन्धक द्वारा शिक्षक दिवस पर विभिन्न शैक्षिक क्षे़त्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शिक्षकों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र अर्पित कर सम्मानित किया गया।

पिछड़ावर्ग सम्मेलन में सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने न्यायपालिका में की आरक्षण की मांग, कहा…

न्यू स्टैण्डर्ड त्रिपुला, न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मंदिर, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू, न्यू स्टैण्डर्ड सलोन तथा न्यू स्टैण्डर्ड न्यू स्टैण्डर्ड कॉलेज आॉफ हॉयर के अध्यापकों व अध्यापिकाओं द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में संस्था की सभी शाखाओं में बेस्ट हाऊस मेम्बर का पुरस्कार दिया गया, जिसे त्रिपुला शाखा के धर्मेन्द्र शुकला, धर्मेन्द्रनाथ त्रिवेदी, जे.पी. मिश्रा, तथा राम किशोर यादव ने प्राप्त किया। बालिका विद्या मंदिर से रवीन्दर कौर, आदित्य मिश्रा, रंजना साहू, तथा शिवांगी सिंह ने प्राप्त किया, न्यू स्टैण्डर्ड की सलेथू शाखा से इस पुरस्कार को एकता श्रीवास्तव, स्वाती, सुनीता तिवारी, तथा इमरान खान ने प्राप्त किया, जब कि न्यू स्टैण्डर्ड की सलोन शाखा से इस पुरस्कार को संदीप सिन्हा, राधा बाजपेयी, स्वाती सिंह, सुशमिता ने प्राप्त किया।

शिक्षक दिवस के इस अवसर सभी शाखाओं के कई अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये गीत-संगीत के कार्यक्रमों ने लोगों का मनमोह लिया। पुरस्कारों की इसी श्रंखला में बेस्ट कोकरिकुलर एक्टिविटी अवार्ड का पुरस्कार भी अध्यापकों को दिया गया। जिसमें त्रिपुला शाखा से इस पुरस्कार को अंजू त्रिपाठी को, न्यू स्टैण्डर्ड बालिका मंदिर से गरिमा मिश्रा को, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से आरीबा आफरीन तथा न्यू स्टैण्डर्ड सलोन शाखा से राशी श्रीवास्तव को पुरस्कार दिया गया।

साइकिल मिस्त्री के बेटा प्रिंस विश्वकर्मा यूपी के टॉप-10 मेधावी में, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा…

पुरस्कारों की इसी श्रृंखला में बेस्ट हाऊस इन्चार्ज का पुरस्कार न्यू स्टैण्डर्ड त्रिपुला शाखा से आई.वी. सिंह, बालिका विद्या मंदिर से प्रमांशू श्रीवास्तव, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू शाखा से स्वप्निल शुक्ला तथा न्यू स्टैण्डर्ड सलोन शाखा से आशीष मिश्रा को दिया गया। इस अवसर पर आउटस्टैडिंग असिसटेंट प्रोफेसर पुरूस्कार न्यू स्टैण्डर्ड कॉलेज आॉफ हॉयर एजूकेशन के डॉ. जितेन्द्र प्रताप सिंह को दिया गया।

प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा को योगी सरकार ने बनाया उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग का चेयरमैन

बेस्ट क्लास टीचर का पुरस्कार प्राइमरी विंग में न्यू स्टैण्डर्ड बालिका मंदिर से दीपक गुप्ता, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से बबिता श्रीवास्तव, तथा न्यू स्टैण्डर्ड सलोन शाखा से विजयलक्ष्मी रावत, जूनियर विंग में त्रिपुला शाखा से नेहा सिंह तथा बालजी पाण्डेय, स्टैण्डर्ड बालिका मंदिर से ममता द्विवेदी, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से आराधना सिंह, तथा न्यू स्टैण्डर्ड सलोन शाखा आभा श्रीवास्तव, सीनियर विंग में त्रिपुला शाखा से राकेश अवस्थी तथा नवीन मिश्रा, स्टैण्डर्ड बालिका मंदिर से सैलेश तिवारी, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से प्रेमशंकर तथा वकील अहमद, सीनियर सेकेण्डरी विंग में त्रिपुला शाखा से साधना मिश्रा तथा बी.एस. त्रिवेदी, स्टैण्डर्ड बालिका मंदिर से एस.एल. तिवारी, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से असद महमूद को पुरस्कार दिया गया।

‘पैड वुमन’ माया विश्वकर्मा के बाद अब आमिर खान ने हाथों में सैनेटरी पैड लेकर बिग बी और सलमान को…

बेस्ट एक्टिविटी मेन्टर अवार्ड में त्रिपुला शाखा से रामदेव शर्मा, स्टैण्डर्ड बालिका मंदिर से भावना श्रीवास्तव, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से मंजली अवस्थी, तथा सलोन शाखा से रत्नेश कुमार  को पुरस्कार दिया गया। डिसिप्लिन एमंग स्टूडेन्ट अवार्ड में NSCHE से आशुतोष मिश्रा को पुरस्कार दिया गया।

प्रेरणा: लोहों से खेलकर जिंदगी से लोहा ले रही लुहार की ये बेटी

बेस्ट मदर टीचर अवार्ड में न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मंदिर से अमिता द्विवेदी, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से रविकला श्रीवास्तव तथा सलोन शाखा से दीप्ति अवस्थी को पुरस्कार दिया गया। कलचरल प्रोग्राम होल्डिंग अवार्ड में NSCHE से श्री देवेन्द्र कुमार बाजपेई तथा डा0 रश्मि श्रीवास्तव को पुरस्कार दिया गया। बेस्ट एसोशिएट टीचर अवार्ड त्रिपुला ब्रांच से अवधेश शर्मा, न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मंदिर से नितिन सिंह, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से आलोक पाण्डेय तथा सलोन शाखा से सतीश साहू को पुरस्कार दिया गया।

3 लाख लेकर CO ने विश्वकर्मा परिवार की लड़कियों और औरतों समेत आठ लोगों को भेज दिया जेल

इन्वाल्व विद स्टूडेन्टस आल टाइम टीचर अवार्ड त्रिपुला ब्रान्च से अजय सिंह, बालिका विद्या मंदिर से ज्ञानेन्द्र तिवारी, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से शिवांग अवस्थी तथा सलोन शाखा से मो0 शहाबुद्दीन को पुरस्कार दिया गया।

एमरजिंग टीचर अवार्ड त्रिपुला ब्रान्च से विनोद कुमार, बालिका विद्या मंदिर से अंजली शुक्ला, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से डॉ. ली मौर्या, सलोन शाखा से रेखा सिंह, तथा न्यू एमरजिंग असिस्टेंट प्रोफेसर अवार्ड में NSCHE से कपिल पाण्डेय को पुरस्कार दिया गया। ओल्ड इज गोल्ड टीचर अवार्ड में त्रिपुला ब्रान्च से वेद प्रकाश मिश्रा, बालिका विद्या मंदिर से आर.एस. पाठक, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से भूपेन्द्र शुक्ला, तथा सलोन ब्रान्च से अनीता मौर्या को दिया गया।

म्यूजिकल कंपनी ने गायिका पूनम विश्वकर्मा को दिया ‘सिल्वर अवार्ड’, सोशल मीडिया पर…

बेस्ट सब्जेक्ट टीचर अवार्ड सीनीयर सेकेन्डरी विंग में त्रिपुला ब्रांच से साधना बाजपेई हिन्दी, कुलदीप सिंह रसायन विज्ञान, न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से डी. डी. शर्मा अंग्रेजी, मंदीप कुमार बायो, चन्दन तिवारी भौतिक विज्ञान, तथा बालिका विद्या मंदिर मायाकान्त दीक्षित गणित सब्जेक्ट के टीचरों को पुरस्कार दिया गया। सेकेन्डरी विंग में त्रिपुला ब्रान्च से देवेश मिश्रा अंग्रेजी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह बायो, शशेन्द्र श्रीवास्तव भौतिक विज्ञान, शिवकरन पाल कम्प्यूटर, तथा रमन सिंह सामाजिक विज्ञान, NSPS सलेथू से दुर्गाशंकर चैधरी हिन्दी, शोभा प्रसाद चैधरी ज्योमैट्रिकल आर्ट तथा बालिका विद्या मंदिर से राम निहार सिंह गणित, बृजराज यादव रसायन विज्ञान, के टीचरों को पुरस्कार दिया गया। जूनियर विंग में त्रिपुला ब्रान्च से मंजरी श्रीवास्तव हिन्दी, देवेन्द्र तिवारी अंग्रेजी, कृतिका त्रिवेदी साइंस, अनामिका सिंह सामाजिक विज्ञान, आर्ट शाहीन खान, विमल तिवारी संस्कृत, तथा न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू से आई. के. त्रिपाठी गणित, बालिका विद्या मंदिर से कविता शर्मा कम्प्यूटर विषयों के अध्यापकों को पुरस्कार दिया गया।

महिलाओं के लिये आदर्श बनीं माया विश्वकर्मा को कहा जाता है पैड वुमन, अमेरिका में ये थी उनकी लाइफ स्टाइल

प्राइमरी विंग NSPS सलेथू से कृष्णा यादव हिन्दी, कमल श्रीवास्तव अंग्रेजी, दीप्ति पाण्डेय गणित, आर.पी. शर्मा कम्प्यूटर, दीपा मौर्या आर्ट, तथा पूजा श्रीवास्तव ई.वी.एस. तथा बालिका विद्या मंदिर से बिन्दुलता हिन्दी, माधुरी शुक्ला अंग्रेजी, दीपांजली सिंह गणित, पूनम सिंह कम्प्यूटर, पूनम सिंह श्रीवास्तव आर्ट, गीतिका निगम सामान्य विज्ञान, तथा इरम सिद्दीकी ई.वी.एस., सलोन ब्रान्च से अनुराग सिंह अंग्रेजी तथा पूनम शुक्ला आर्ट विषयों के अध्यापकों/अध्यापिकाओ को पुरस्कार दिया गया।

 

आयोजित कार्यक्रमों की इसी श्रंखला में अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह ने कहा कि डा0 राधाकृष्णन सच्चे अर्थो में शिक्षकों के प्रेरणा-स्रोत हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया था। अपने उद्बोधन में संस्थापक प्रबन्धक शशिकांत शर्मा ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन की मान्यता थी कि यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाये तो समाज की अनेक बुराईयों को मिटाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू द्वारा अन्य शाखाओं के सभी प्रधानाचार्यो को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा विद्यालय प्रबन्धक व संयुक्त प्रबन्धिका को न्यू स्टैण्डर्ड सलेथू के प्रधानाचार्य तथा सभी अध्यापकों की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य तथा नितिन सिंह द्वारा भी विद्यालय प्रबन्धक तथा संयुक्त प्रबन्धिका को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

तत्पश्चात् प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा संस्था अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं का सराहनीय योगदान रहा एवं इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Related News