लंदन में टीम इंडिया ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, कोहली ने दिया ये खास संदेश

img

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़कर मुश्किल दौरे के बीच है। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीम इंडिया ने तिरंजा फहराकर देश को याद किया। भारतीय टीम ने लंदन में अपने होटल के बाहर तिरंगा झंडा फहराया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

टीम इंडियाटीम इंडिया

भारतीय टीम ने 15 अगस्त के अवसर पर लंदन में अपने देश को याद करते हुए पारंपरिक तरीके ध्वजारोहण किया। इसके बाद पूरी टीम ने राष्ट्रगान गाया। टीम के कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद एक वीडियो मैसेज भी दिया जिसमें उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम इंडिया के तरफ से मैं लंदन से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। जय हिन्द!’ टीम ने ताज होटल के सेंट जेम्स कोर्ट में सुबह-सुबह झंडा वंदन किया। बीसीसीआई डॉट टीवी पर जारी वीडियो में टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली झंडा फहराते नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1029703333240561664

आपको बता दें कि भारतीय टीम लंदन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से 2 हार चुकी है। 12 अगस्त को लॉर्ड्स में भारतीय टीम ने पारी और 159 रनों से मैच गंवा दिया था। भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। तीसरे मैच में उसके ऊपर हार से बचने का दबाव होगा।

Related News