सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार का सदमा बर्दाश्त न कर पाया ये शख्स, हार्ट अटैक से हुई मौत

img

अजब-गजब ।। टीम इंडिया का World Cup का सपना अब पूरी तरह ख़त्म हो गया है। बुधवार को रिज़र्व डे के दिन भारत और न्यूज़ीलैंड ने वर्ल्ड कप का पहला सेमीफइनल मैच खेला जिसमे न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत की इस हार के बाद पूरे देश को बड़ा झटका लगा है। इतना ही नहीं बिहार में टीम इंडिया की हार से सदमे में आए एक शख्स की मौत हो गई।

मामला बिहार के किशनगंज गांव के डुमरिया मोहल्ले का है जहां सदर अस्पताल कर्मी अशोक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अशोक ड्यूटी के बाद घर आकर मैच देख रहा था। मैच में टीम इंडिया के हार जाने के बाद उसे हार्ट अटैक आया और वो बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गया। परिवारजन जब उसे हॉस्पिटल लेकर गए तो वहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।

पढ़िए-INDvNZ- सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार पर युवराज ने दिया बड़ा बयान, बोले- इसलिए अनुभव जरूरी

टीम इंडिया आईसीसी विश्वकप 2019 की सबसे मज़बूत दावेदार मानी जा रही थी। भारत ने शुरुआत से ही World Cup में अपने शानदार प्रदर्शन कर सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी और अधिकतर सभी मैचों में जीत हासिल की। टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ मैच में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बाद भी टीम के हौसले नहीं टूटे और वो जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पॉइंट टेबल पर पहला स्थान पाकर सेमीफइनल में अपनी जगह बनाई थी।

फोटो- फाइल

Related News