तेजप्रताप की कार और ऑटो की भिड़ंत, पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पहुंची थाने

img

वाराणसी।। वाराणसी में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप की कार, ऑटो से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि दुर्घटना के वक्त तेजप्रताप कार में मौजूद नहीं थे।

रोहनिया के थानाध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की कार गुरुवार को वाराणसी में रोहनिया के करनाडाडी क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी ऑटो से टक्कर होने के कारण कार रोहनियां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।

महाराष्ट्र की सियासत गरमाई, कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर लगाए आरोप

कार में राजद नेता तेजप्रताप यादव के पीए जा रहे थे। वहीं दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार चालू न होने और आगे न जा पाने की स्थिति होने की वजह से मौके पर ही सडक़ के किनारे खड़ी कर दी गई। मौके पर समझौता नहीं होने पर दोनों ही पक्षों को पुलिस रोहनिया थाने लेकर पहुंच गई, जहां पर दोनों पार्टियों ने लिखित समझौत करके मामले को खत्म कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई।

Related News