पाबंदी लगने पर भड़का आतंकी हाफिज़ सईद, इमरान सरकार दे डाली ये धमकी

img

उत्तराखंड ।। पुलवामा अटैक के बाद हिंदुस्तान सहित कई देशों ने पाकिस्तान पर आंतक की फंडिंग और पनाह देना बंद करने का दबाव बनाया है।

अलग पड़ने के डर से पाक ने एक दिखावे की कार्रवाई करने का फैसला किया है और वैश्विक आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर बैन दोबारा लागू कर दिया। अब आतंकी हाफिज सईद इस फैसले को चुनौती देने की बात कही है।

पढ़िए- आतंकवादियों के सर काट उनकी सब्ज़ी बनाती है ये महिला, नाम सुनकर कांपते हैं बड़े-बड़े आतंकी

इस निर्णय को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए हाफिज सईद ने कहा कि उसपर और उसके संगठन पर लगाए गए बैन के खिलाफ वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। हाफिज सईद इस बैन के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। सईद ने सीधे तौर पर सरकार को चुनौती देने की बात कही है।

आपको बता दें कि पाक ने गुरुवार को हाफिद सईद के जमात-उद-दावा (जेयूडी) और खैराती इकाई फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि यह फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया।

फोटो- फाइल

Related News