PoK में अमित शाह की संभावित कार्रवाई की आहट से खौफ का माहौल, इस रिपोर्ट ने उड़ाए इमरान खान के होश

img

नई दिल्ली।। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारत सरकार द्वारा की जाने वाली संभावित कार्रवाई से पाक पीएम इमरान खान के होश उड़े हुए हैं। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर इमरान खान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की विधानसभा में पहुंचे। एक बार फिर उन्होंने कश्मीर का मसला उठाया और भारत के खिलाफ बयानबाजी की।इमरान खान ने सदन को संबोधित करते हुये कहा कि “मैंने कश्मीर के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सच को दुनिया के सामने रखा।” उन्होंने कहा कि “ये सिर्फ कश्मीर पर रुकने वाले नहीं हैं, हमें रिपोर्ट्स मिली हैं कि ये PoK में भी आ सकते हैं।”

पीएम इमरान खान ने कहा कि “हमारी सेना तैयार है और अगर कुछ हुआ तो हम जवाब देंगे। जिस तरह इन्होंने पुलवामा के बाद बालाकोट किया था, अब ये PoK की तरफ आ सकते हैं। इमरान खान ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बनते हैं, तो इसके लिए दुनिया जिम्मेदार होगी और संयुक्त राष्ट्र जिम्मेदार होगा।

इमरान खान ने आगे कहा कि अब पाकिस्तान कश्मीर के मसले को दुनिया के हर फोरम पर ले जायेगा। साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतरराष्ट्रीय कोर्ट भी जायेंगे। आने वाले समय में लंदन में इसको लेकर बड़ी रैली भी निकलेगी, वहीं अभी संयुक्त राष्ट्र की महासभा चलेगी वहां पर भी पाकिस्तान की तरफ से इसका विरोध किया जायेगा।

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर भारत के निर्णय के बाद से ही बौखलाया हुआ है और वही बात एक बार फिर इमरान खान के भाषण में दिखी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी और संघ की विचारधारा मुसलमानों के खिलाफ है, वही हिंदुस्तान में राज कर रही है।

उन्होंने कहा कि “हमारी तरफ से हर मंच पर कश्मीर की बात रखी जा रही है और मैं भी Tweet के जरिये दुनिया को बता रहा हूँ। पाकिस्तान के PM ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कश्मीर का ये फैसला काफी भारी पड़ने वाला है।

PoK की विधानसभा में पाक पीएम इमरान खान ने कहा है कि मैं दुनिया के अंदर कश्मीर की आवाज बनूंगा और हर किसी को आरएसएस की विचारधारा के बारे में बताउंगा। पाक पीएम ने कहा कि भाजपा वाले हिंदुस्तान में मुसलमानों की आवाज को दबा रहे हैं और उन्हें पाकिस्तान जाने की धमकी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किया है, तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध तोड़ दिये हैं, बस-रेल सर्विस को रोक दिया गया है।

Related News