भाजपा नेता ने किसानों को दी जमकर गलियां, कहा किसान सबसे बेईमान जात, वीडियो वायरल

img

नई दिल्ली।। केंद्र की भाजपा सरकार खुद को किसानों का शुभचिंतक मानती है और उसके किसानों की आय को दुगना करने की बात भी कहती आयी है। लेकिन इसके पलट बीजेपी के ही एक नेता और किसान मोर्चा जिला ग्रामीण के मंत्री हाकम सिंह आंजना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने किसानों को जमकर गालियां दी और इतना ही नहीं उन्हें चोर करार देते हुये जूते मारने तक की बात कही है। वीडियो के वायरल होने से बीजेपी में स्थानीय से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया है। मोर्चा के अध्यक्ष रामसिंह जादौन ने मामले में मत्री आंजना के घर नोटिस भिजवाया है और यह भी कहा है वो कि पार्टी व संगठन से मार्गदर्शन ले रहे हैं,सिंह को पार्टी से निष्कासित करेंगे।

कैराना और नूरपुर चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दांव, पार्टी में खुशी की लहर

किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर 1 से 10 जून तक आंदोलन करना प्रस्तावित किया है। किसानों के इस आंदोलन को लेकर ही बीजेपी किसान मोर्चा जिला ग्रामीण के मंत्री आंजना का यह वीडियाे है। वीडियो में जब उनसे सवाल किया गया कि सरकार ने किसानों को इतनी सुविधा दे रखी हैं, फिर भी आपकी मध्य-प्रदेश की सरकार से किसान नाराज क्यों हैं। इस सवाल के जवाब की शुरुआत में ही आंजना ने किसानों को बेईमान की संज्ञा दे डाली। बाेले कि किसान सबसे बेईमान जात है। शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए जो किया वो आज तक किसी मुख्यमंत्री व सरकार ने नहीं किया, ना ही कोई करेगा।

मायावती ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले को लेकर सीएम योगी को लिखा लेटर, इस वजह से नहीं खाली…

आंजना यहीं नहीं रुके बोले कि लहसुन में 800 रुपए प्रति क्विंटल दे रहे हैं, चोरी कर रहे हैं किसान। जिसने लहसुन नहीं बोई उसने भी पंजीयन करवा लिया इस तरह से व्यापारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार हो रहा है। चने के 3500 रूपये से 3200 रूपये रुपए भी नहीं आते हैं उन्हें 4500 रुपए में खरीद रहे हैं। यह कहते हुए आंजना ने किसानों को बदमाश-चोर करार देते हुये जूते मारने तक की बात कही और गालियां दी।

कैराना उपचुनाव: भीम आर्मी के चीफ ने लिखा पत्र, दलितों से कहा इस प्रत्याशी को करें वोट

अंत में यह बोले कि एक-एक तारीख, क्या कर लोगे एक तारीख को आप। हम सब शिवराज सिंह चौहान के साथ हैं। मैं भी किसान हूँ। मैं शिवराज सिंह चौहान से पूरी तरह से संतुष्ट हूँ। भावांतर योजना किसी ने चालू नहीं कि ये शिवराज सिंह चौहान ने चालू की। जय श्री महाकाल कहकर मोर्चा के मंत्री आंजना ने अपनी बात खत्म कर दी।

भोजपुरी फिल्मों में सेक्सी सीन से मशहूर होती ये हिरोइनें आज हैं चर्चा में, देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि किसान आंदोलन में 6 किसानों की मौत को साल-भर होने को आया है। इसे लेकर कांग्रेस 6 जून को पिपलिया के ग्राम खोखरा में कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर की श्रद्धांजलि सभा करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यहां सरकार के खिलाफ आक्रोश जताने 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। इन सबके बीच जिन दिवंगत किसानों को कांग्रेस श्रद्धांजलि देने वाली है, उनके परिजन को अब तक किसी ने आमंत्रित ही नहीं किया है।

कैराना और नूरपुर चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दांव, पार्टी में खुशी की लहर

दिवंगतों के परिजन को सरकार की तरफ से शासकीय नौकरी, एक करोड़ रुपए देने का वादा पूरा हो चुका है। श्रद्धांजलि सभा को लेकर जब चर्चा की तो कुछ ने सभा में जाने से स्पष्ट इनकार कर दिया वहीं कुछ ने सोचकर निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने किसानों की मौत को शहादत का दर्जा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। कांग्रेस ने अब तक सिर्फ नीमच के दिवंगत किसान चैनराम के परिजन से ही संपर्क साधा है।

ट्यूशन के बहाने 14 साल के लड़के का यौन शोषण कर रही थी महिला टीचर, गिरफ्तार

6 जून 2017 को पिपलिया के पास बही फंटे पर गोलीकांड में मंदसौर के 4, नीमच के 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं दो दिन बाद पुलिस अभिरक्षा से अस्पताल पहुंचे बड़वन निवासी एक युवक ने भी दम तोड़ दिया था।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बुलाई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, होंगे कई अहम फैसले

Related News