विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, ये भारतीय खिलाड़ी हुआ फिट

img

नई दिल्ली ।। विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम इंडिया के केदार जाधव World Cup के लिए फिट घोषित हो गए हैं। केदार इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में 30 मई से शुरु हो रहे World Cup के लिए भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ रवाना होंगे। भारतीय टीम 22 मई को World Cup में शिरकत करने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी।

बता दें कि केदार जाधव इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में CSK और किंग्स इंलेवन पंजाब के बीच खेले गए लीग मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह IPL के बाकी के मैचों में चेन्नई की ओर से नहीं खेल पाए थे।

पढि़ए-जिस गेंद से फिल ह्यूज की हुई थी मौत, उस पर लिख दी गई है ये बात, हो जाएंगे इमोशनल

रिपोर्ट के अनुसार, IPL से बाहर होने के बाद से ही केदार भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की देखरेख में अपनी चोट से उबर रहे थे। इसके बाद पैट्रिक ने जाधव की रिपोर्ट BCCI को सौंप दी। फरहार्ट ने गुरुवार की सुबह मुंबई के एमसीए में जाधव का फिटनेस टेस्ट कराया था जिसे टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने पास कर लिया। इस टेस्ट को पास करने के साथ ही केदार का World Cup में खेलने का रास्ता साफ हो गया है।

आपको बता दें कि कंधो की चोट के चलते केदार जाधव धोनी की कप्तानी में फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे। इस फाइनल मुकाबले में चेन्नई को मुंबई के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जाधव ने टीम इंडिया की ओर से 59 वनडे मैचों में 43.48 की औसत और 102.53 की स्ट्राइक रेट से 1174 रन बनाए हैं। साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले जाधव के नाम वनडे फॉर्मेट में 2 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। पिछले कुछ सालों में केदार ने भारतीय टीम के मध्यक्रम में धोनी के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई है।

फोटो- फाइल

Related News