आयोग से निपटने को सीएम योगी ने बनाई ये रणनीति, प्रचार के लिए वैन के बावजूद बटोरेंगे मीडिया की सुर्खियां

img

लखनऊ।। चुनाव आयोग द्वारा प्रचार के लिए वैन लगाए जाने के बाद भी सीएम योगी खासे सक्रिय हैं। बस अंदाज बदल गया है। मंगलवार को लखनऊ में ‘बजरंग बली’ के दर्शन-पूजन करने के बाद बुधवार को सीएम योगी अयोध्या पहुंच गये हैं। सबसे पहले उन्होंने दलित बस्ती का रुख किया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी दलित मेवालाल के घर पहुंचे और भोजन किया। इस दौरान सीएम योगी घर के बाकी सदस्यों से भी मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने महंत नृत्यगोपालदास से उनके आश्रम जाकर मुलाकात की। साथ ही दिगंबर अखाड़ा में भी सीएम योगी ने कुछ समय बिताया।

अयोध्या में सीएम योगी रामलला के दर्शन करेंगे। साथ ही हनुमानगढ़ी और कनक भवन समेत अन्य प्रमुख धर्मस्थलों और मंदिरों में भी जाने की खबर है। अयोध्या में संत समाज से भेंट करने के अलावा जनपद बलरामपुर और अयोध्या मंडल के पार्टी वर्कर्स के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सीएम योगी की अयोध्या की पहली यात्रा है।

बतादें कि मेरठ की चुनावी रैली में सीएम योगी ने कहा था कि अगर सपा और बसपा गठबंधन को ‘अली’ पर भरोसा है तो हमें ‘बजरंग बली’ पर। इस टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उनके चुनाव-प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी। इस दौरान प्रचार के सारे कार्यक्रम निरस्त होने के बाद सीएम योगी ने मंगलवार को लखनऊ में हनुमान मंदिर पर मत्था टेका। फिर अपने आवास पर दिन भर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। अब बुधवार के दिन योगी अयोध्या में होंगे। जानकारी के मुताबिक वह देवी दर्शन के लिये देवीपाटन (बलरामपुर) भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। सीएम योगी रात्रि विश्राम देवीपाटन में कर सकते हैं।सीएम के करीबी एवं दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास के मुताबिक वे हनुमानगढ़ी एवं रामजन्म-भूमि पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे और साथ ही संतों से भी मुलाकात करेंगे।

मध्याह्न का भोजन दिगंबर अखाड़ा में ग्रहण करने से पूर्व, सीएम योगी रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के आश्रम मणिराम दास जी की छावनी भी जायेंगे।बुधवार की सुबह अयोध्या निकलने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मोहान रोड स्थित स्पर्श बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे और वहां दृष्टि-बाधित बालिकाओं से मुलाकात की।

Related News