अमेरिका पर फिर से मंडराया तबाही का खतरा, बम ब्लास्ट की….दुनिया भर में मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली ।। अमेरिका में कई स्थानों पर गुरुवार को ईमेल और फोन कॉल से बम हमले की धमकियां दी गईं। इन घटनाओ के बाद अमरीकी कानून प्रवर्तन अधिकारी मुस्तैद हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक FBI ने अपने जारी बयान में कहा है कि उनका स्टाफ हाल ही में देश के कई शहरों में मिली बम धमकियों से वाकिफ हैं। FBI ने कहा, “हम जरूरी सहायता के लिए अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में रहेंगे।”

पढ़िए- ईशा की शादी में यूं नज़र आईं पूर्व एक्ट्रेस टीना अंबानी, इस उम्र में भी जलवा बरकार

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि वह कई बम धमकियों की जांच कर रहे हैं। यह धमकियां कई और स्थानों से भी मिल रही हैं और फिलहाल इन पर विश्वास करना सही नहीं है। सीएनएन के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये सभी धमकियां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी अमेरिका में इस तरह की कई घटनाएं हुई थीं। बिल क्लिंटन और हेलरी क्लिंटन के घर पर पार्सल बम भेजने की घटना सामने आई थी।

इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, सिएटल, मियामी, वाशिंगटन, डीसी और अन्य स्थानों से जो धमकियां मिली हैं वो क्या आपस में जुडी हुई हैं या नहीं।

FBI और ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, तंबाकू और विस्फोट निरोधक विभाग ने कहा है कि वो आने वाले खतरों से अवगत हैं और सहायता प्रदान करने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं। FBI ने कहा, “हम जनता को सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं और निवेदन करते हैं कि वो किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तत्काल रिपोर्ट करें। ऐसे करने से हम सार्वजनिक रक्षा के लिए खतरे को कम कर सकते हैं।” बता दें कनाडा के वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो आदि जगहों से भी ऐसी ही धमकियां मिली हैं।

फोटो- फाइल

Related News