इंतजार हुआ खत्म, आ गया ऐसा हेल्मेट कि पहनाते ही इंसान के खोल देगा मन में छिपे सभी राज

img

अजब-गजब ।। जरा गैर करिए, कैसा हो यदि आपको पहले से ही पता चल जाए कि सामने वाला आपके बारे में क्या सोच रहा है या उसके मस्तिष्क में क्या राज छिपा है? इससे कई बहुत मुश्किलें हल हो सकती है। क्या मस्तिष्क को पढ़ा जा सकता है?

इस पर विश्व में बहुत वक्त से बहस चल रही है लेकिन अब दावा बताया जा रहा है कि ऐसा मुमकिन है। इसके लिए ख़ास तरह का हेलमेट बनाया गया है जो ये बताने में सक्षम है कि कोई भी इंसान क्या सोच रहा है। तो आइये जानते है इस बारे में विस्तार से!

पढि़ए-गूगल प्लेस्टो़र से ये एप्स किये हैं इंस्टाल तो फौरन कर दे डिलीट, नहीं तो हो…

हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) व त्यागराजर इंजीनियरिंग कॉलेज मदुरै के प्रोफेसरों ने एक साथ मिलकर ऐसा हेलमेट तैयार किया है जो ये बताने में सक्षम है कि कोई भी इंसान क्या सोच रहा है।

ब्रेन कम्प्यू़टर इंटऱफेस तकनीक पर काम करने वाला यह हेलमेट दिमाग से मिलने वाले किसी भी निर्देश को पढऩे में सक्षम हैं। एचबीटीयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. यदुवीर सिंह के अनुसार इस तकनीक को साल भर शोध के बाद ईजाद किया गया है। इस हेलमेट में 32 इलेक्ट्रोड लगे हैं जो मस्तिष्क के सिग्नल पढ़ते हैं और ब्रेन कम्प्यूटर इंटरनफेस के जरिए कम्प्यूटर तक भेजते हैं।

खुशी, गम, संवेदना, खाने-पीने की इच्छा व किसी खास वक्त, मनुष्य और चीज के बारे सोच की तरंगे इन्हीं इलेक्ट्रोड के जरिए पकड़ में आती हैं। कॉग्नेटिव विज्ञान विषय पर जापान में हुई अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का हिस्सा बनकर आए एचबीटीयू मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र भास्कर ने बताया कि मस्तिष्क सिग्नल के आधार पर कार्य करता है।

Related News