दुनिया को मिला नया डिविलियर्स, तूफानी बल्लेबाजी के आंकड़े अद्भुत

img

नई दिल्ली ।। आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिकेट की दुनिया में 20 वर्षीय एक ऐसे युवा बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है।

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन की इन्होंने इसी साल नैटवेस्ट T20 ब्लास्ट लीग में बहुत ही विस्फोटक पारियां खेली हैं। इस बल्लेबाज ने इस लीग में 13 मुकाबले खेलकर 161.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 549 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र 52 गेंदों में एक शतक भी लगाया है।

पढि़ए-मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी पर अदालत ने सुनाया ये फैसला, यहाँ जानिए

इतनी बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के अलावा इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। विश्व क्रिकेट के सभी दिग्गजों ने इस बल्लेबाज की बहुत ही तारीफ की है। इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए माइकल वॉन ने कहा है। कि मुझे पूरा यकीन है कि अगले कई सालों तक इस लड़के के बारे में सुनता रहूंगा।

दूसरी तरफ साइमन हयूज़ ने कहा है कि टॉम बैंटन एक बहुत ही गजब की प्रतिभा है। इन्हीं इंग्लैंड की T20 क्रिकेट टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके अलावा आपको बता दी थी विसजन क्रिकेट ने भी इस बल्लेबाज को इंग्लैंड का आने वाला भविष्य कहा है।

इस विस्फोटक बल्लेबाज की आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए दुनिया की सभी T20 लीग का ध्यान इनकी तरफ आ गया है। अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन 2020 में भी सभी टीमें इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए तैयार रहेंगे।

फोटो- फाइल

Related News