ये 4 जीव अभी तक भुगत रहे हैं माता सीता का श्राप, जानिए क्यों

img

डेस्क ।। हर किसी ने रामायण एक बार तो ज़रूर देखी होगी, भले ही देखी भी न ही लेकिन पड़ी ज़रूर होगी। लेकिन उस रामायण में कहीं में सीता माता के द्वारा दिए गए श्राप का वर्णन नहीं किया गया है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कौन से वो चार जीव हैं जो आज भी सीता माता के श्राप को अभी तक भुगत रहे हैं।

आपको बता दें कि जब राजा दशरथ की मृत्यु हुई तब राम जी को वनवास से बुलाया गया और राम के बड़े होने के कारण उन्हें उनके पिंडदान के लिये कुछ वस्तुओं के लिए नगर की ओर भेज दिया। लेकिन जब बहुत समय हो गया, तब राम नहीं आये और पंडित ने कहा कि अगर समय निकल गया तो पिंडदान का कोई महत्व नहीं रहेगा। फिर माता सीता ने वहीं फाल्गु नदी, कौआ, गाय और पंडित को साक्षी मानकर खुद ही पिंडदान कर दिया।

पढ़िए- इन 4 राशियों के लोग जीवन में एक बार जरूर बनते हैं करोड़पति, जानिए कौन-सी हैं वो राशियां

जब श्री राम वापिस आये तो माता सीता ने उन्हें सारी बात सच-सच कह दी, जिससे वो क्रोधित हो गए। जब माता सीता ने कहा कि तुम सब गवाही 2 तो वो निर्जीव चीज़ गवाही नहीं दे पाए। जिसकी वजह से फिर माँ भी क्रोधित हो गयी और गुस्से में आकर इन सभी को उन्होंने श्राप दे दिया।

पढ़िए- भगवानो ने ली 4 महीने की छुट्टी, अब नहीं होगी कोई भी मनोकामनाएं पूरी

फाल्गु नदी को श्राप दिया की तुम सुखी रहोगी और कौए को श्राप दिया की तुम अकेले कभी भी अपना पेट नहीं भर पाओगे। गाय को श्राप दिया की भले ही तुम पूजी जाओगी लेकिन फिर भी तुम्हे जूठन ही खाना पड़ेगा। इसके साथ ही पंडित को श्राप दिया की तुम्हे कितना भी दान दिया जाये लेकिन तुम्हें कम लगेगा।

फोटोः फाइल

Related News