कोहली-रोहित को पीछे छोड़ने वाली मिताली के ये 5 राज शायद ही जानते होंगे, जानिए अनसुनी मजेदार बातें

img

उत्तराखंड ।। 35 वर्षीय मिताली राज वर्तमान में टी20 महिला वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय टी20 टीम की हिस्सा बनी हुई है, जहां वो हमेशा की तरह अपने बल्ले से आग उगल रही है। जिसके कारण भारत अपने ग्रुप में टॉपर बन गया और सेमीफाइनल में जगह भी पक्की कर लिया।

भारतीय टीम की सबसे अनुभवी मिताली राज ने महिला वर्ल्ड क्रिकेट में अपने बल्ले से बहुत बड़ा योगदान दी है, जिसके कारण उन्हें महिला सचिन तेंदुलकर कहा जाता है। आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसे ही 5 मजेदार किस्से बताने वाले है-

पढ़िए- भारतीय टीम की इस महिला बल्लेबाज ने लगाया वर्ल्ड T-20 का सबसे लंबा छक्का, इतने मीटर रही लंबाई

1.तमिल परिवार परिवार से संबंध रखने वाली मिताली का जन्म तमिलनाडु नहीं, बल्कि जोधपुर में 3 दिसंबर 1982 को हुआ था।
2.अपने बल्ले से खूब रन बरसाने वाली मिताली बचपन में बहुत आलसी थी।
3.अक्सर कॉलेज या स्कूल के बाद लोगों को बुक देखने में ही ज़ोर आता है, पर मिताली हरबार बैटिंग से पहले बुक पढ़ती है, जिससे मन शांत रहता है।


4.तमिल परिवार जन्म लेना मतलब भरतनाटयम सीखना लगभग पक्का होता है, मिताली भी पहले 10 सालों तक नृत्य सीखी।
5.क्रिकेट उनके बचपन का कोई शौक नहीं था, परिवारवालों के कहने पर क्रिकेट खेलने लगी। जिसके बाद धीरे-धीरे क्रिकेट से प्यार होने लगा, तब शिक्षित परिवार ने खूब सपोर्ट किया। फिर 17 साल में ही भारतीय टीम में एंट्री ले ली।

मिताली ने 85 टी20 मैचों में 2283 रन बनाई है, जो दुनियाँ में किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है। वही 6000 से अधिक रन बनाने वाली दुनिया की एकमात्र महिला खिलाड़ी है।

फोटो- फाइल

Related News