प्रेग्नेंसी टेस्ट के बारे में हर महिला को पता होनी चाहिए ये अहम बातें!

img

अजब-गजब ।। आज घर बैठे एक साधारण सी किट से अपने प्रेग्नेंट होने का पता लगाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि टेस्‍ट करने की सही जानकारी मालूम हो। कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें ये ही नहीं पता कि प्रेग्नेंसी टेस्ट कब, किस वक्त और कैसे करना चाहिए।

पहले के वक्त में बड़े-बुजुर्ग अपने तजुर्बे से ही इस बात का अंदाजा लगा लेते थे कि महिला प्रेगनेंट है या नहीं। कुछ समय बाद डॉक्टरों से यही जानकारी ली जाने लगी। लेकिन अब हर मेडिक़ल स्टोर पर ऐसी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट्स बड़ी आसानी से मिल जाती हैं, जो मिनटों में बता सकती हैं कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं।

पढ़िए-बच्चे का खांसी-जुकाम नहीं हो रहा सही तो करें ये घरेलू उपचार !

प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से जुड़ी जरूरी बातें. अपने जीवन के एक खास पड़ाव पर पहुंच कर लगभग हर दूसरी महिला को प्रेग्नेंसी टेस्ट की जरूरत तो पड़ती ही है। ऐसे में जरूरी है कि उसे टेस्ट के बारे में हर छोटी से बड़ी बात पता हो। तो आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से जुड़ी ये अहम बातें -पीरियड्स मिस होने के एक हफ्ते बाद

बहुत सी महिलाएं हड़बड़ी में आकर जल्दी टेस्ट कर लेती हैं और बदले में मिलता है उन्हें विपरीत नतीजा। दरअसल, महिला के यूरिन में मौजूद एक हॉर्मोन HCG की मौजूद़गी से पता चलता है कि महिला गर्भवती है या नहीं। यह हॉर्मो़न शरीर में तभी पैदा होता है, जब निषेचित अंडाणु गर्भाशय की दीवार से खुद को जोड़ लेता है। इसीलिए पीरियड्स मिस होने के एक हफ्ते बाद ही टेस्ट करना चाहिए।

जी हां, यह सबसे जरूरी और अहम बात है कि प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए सुबह का पहला यूरिन ही सही परिणाम देता है। दरअसल इसमें HCG की मात्रा सबसे ज्‍या़दा होती है इसलिए इसी से प्रेग्नेंसी टेस्‍ट करना चाहिए। दिन या शाम का यूरिन आपको गलत परिणा़म भी दिखा सकता है।

कई बार आपकी लापरवाही के चलते भी सही परिणाम नहीं मिलते हैं। इसलिए इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना बेहद ज़रूरी है। सबसे पहले तो ध्यान रखें कि आप जिस कंटेऩर में यूरिन ले रहे हैं, वह साफ और सू़खा हो। टेस्ट किट में दिये गये ड्रॉपर की मदद से स्ट्रिप बॉक्स पर यूरिन की तीन बूंदें डालें और उसके बाद 5 से 10 मिनट तक इंतजार करें। इस दौरान ध्यान रखें कि टेस्ट स्ट्रिप के बीच वाले हिस्से को गलती से भी न छुएं।

ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का परिणाम 100 प्रतिशत सही आए। कभी-कभी ये गलत परिणाम भी दिखाते हैं। जिन महिलाओं को पीसीओडी या पीसीओएस (PCOD, PCOS) की सम़स्या होती़ है, उनके रिजल्ट भी कई बार सही नहीं आते हैं। ऐसे में अगर टेस्‍ट निगेटिव आए तो परेशान न हों। कभी-कभी घरेलू किट इसे नहीं पकड़ पाती हैं। ऐसी स्थिति में आप ब्‍लड टेस्‍ट करवा कर भी सही नतीजा जान सकती हैं।

Related News