18 दिनों तक निरस्त रहेंगी ये अहम ट्रेनें, जानिए क्यों

img

उत्तर प्रदेश ।। रेलवे ने 8 जोड़ी ट्रेनों को 18 दिनों के लिए निरस्त कर दिया है, जिसके चलते यात्रियों के लिये मुश्किल खड़ी हो गई है। अहम रूट की ट्रेनें होने के चलते इस रूट के यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। ये ट्रेनें 17 AUGUST से लेकर 3 सितम्बर तक निरस्त रहेंगी। रेलवे इस मामले में विज्ञप्ति भी जारी कर दी है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल के पीडडीयू जंक्शन (मुगलसराय) से गया रेल रूट पर सासाराम स्टेशन तक प्रीएनआई और टीआरडी कार्य के चलते 8 जोड़ी ट्रेनों को 17 AUGUST से लेकर 3 सितम्बर तक के लिये निरस्त किया गया है।

पढ़िए-बौखलाए पाकिस्तान ने कर दी नापाक हरकत, सरहद पर शुरू हुई खुली जंग, कश्मीर के नौशेरा सेंक्टर में…

इंडियन रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बरकाकाना से खुलने वाली बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर 22 से 28 AUGUST तक और वाराणसी से खुलने वाली वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर 23 से 29 AUGUST तक निरस्त रहेगी। आरा और मुगलसराय से खुलने वाली 54271 और 54272 आरा-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-आरा पैसेंजन 24 AUGUST से तीन सितम्बर तक रद्द रहेगी।

आरा व सासाराम से खुलने वाली आरा-सासाराम-आरा, पटना और सासाराम से खुलने वाली पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर, पटना और सासाराम से खुलने वाली पटना सासाराम पैसेंजर, पटना और भभुआ से खुलने वाली भभुआ इंटरसिटी 24 AUGUST से लेकर 3 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा रांची-आरा एक्सप्रेस 24 से 31 AUGUST और आसनसोल वाराणसी पैसेंजर 25 से 28 AUGUST तक निरस्त रहेगी।

फोटो- फाइल

Related News