आपके बैंक से आ रहे ये मैसेज, अगर ध्यान नहीं दिया तो चोरी हो जाएगा आपका सारा रुपया

img

नेशनल डेस्क ।। भारत में नोटबंदी लागू होने के बाद से डिजिटल लेनदेन का चलन बढ़ी तेजी से बढ़ा है। लेकिन वित्तीय फ्रॉड की शिकायतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर रोज ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे है।

इस बीच SBI ने एक Alert जारी किया है। इसमें कहा गया है कि चिप वाले कार्ड का डाटा भी स्कीमर (कार्ड की जानकारी चोरी करने के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन) से चोरी किया जा सकता है।

पढ़िए- 7वां वेतन आयोग- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार करने जा रही है ये बड़ा ऐलान

इसके लिए सभी बैंकों ने Alert के मैसेज और ई-मेल के जरिए अपनेसभी ग्राहकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही ऐसी कोई भी घटना होने पर तत्काल बैंक को सूचित करने की सलाह दी गई है। इसके लिए SBI सहित अन्य बैंकों ने अपने सभी हेल्पलाइन नंबर भी ग्राहकों के साथ साझा किए है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

प्रत्येक ट्रांजेक्शन के बाद अपना कार्ड संभालना न भूलें।
किसी को भी अपना पिन न बताएं। यहां तक कि SBI के प्रतिनिधि का फोन आने पर भी न बताएं।
अपना ओटीपी, सीवीवी और नेट बैंकिंग आईडी किसी से शेयर न करें।

अगर कोई गलत ट्रांजेक्शन हो तो यहां सूचित करें

SBI के कॉल सेंटर में कॉल करें।
SBI की ई-मेल आईडी customercare@sbicard.com पर ई-मेल करें।
Problem’ लिखकर 9212500888 पर एसएमएस भेजें।
SBI के ट्वीटर हैंडल @SBICard_Connect पर ट्वीट भी कर सकते हैं।
अपनी निकटतम SBI शाखा या अपने होम ब्रांच में सूचना दे सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News