विश्व की सबसे छोटे कद की इस लड़की ने डाला वोट, वोटिंग को लेकर कह दी ये बड़ी बात

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 के लिए पहले चरण का वोटिंग गुरुवार को सुबह सात बजे से जारी है। देश-भर के बीस राज्यों के 91 सीटों पर वोटिंग की प्रकिया जारी है। इसमें J&K, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश सहित बीस राज्यों पर मतदान कराए जा रहे हैं।

वोटर्स में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है। पुरुष हो या औरतें दिव्यांग हो या बुजुर्ग हर तरह के नागरिक ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

पढ़िए-वीडियो वायरल- दबंग उम्मीदवार की दबंगई, उठाकर पटकी EVM मशीन, 2 की मौत

इसी दौरान महाराष्ट्र के एक पोलिंग से एक बेहद प्यारी तस्वीर सामने आई है। विश्व की सबसे छोटी युवती (लंबाई में) ज्योति आमगे ने भी लोकसभा इलेक्शन के लिए वोट डाला। बता दें कि ज्योति की उम्र 18 साल है। इन तस्वीरों में ज्योति को वोट देने के बाद मीडिया के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है।

महाराष्ट्र की रहने वाली ज्योति आमगे (25) की लंबाई 24.7 इंच है और इनकी छोटी काया ही अब इनकी पहचान है। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो चुका है। वोट देने के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योति ने दूसरे लोगों से भी वोट डालने की अपील की।

फोटो- फाइल

Related News