बटलर से भी खतरनाक ये हिटर खिला सकती है राजस्थान, अब पंजाब की खैर नहीं

img

पंजाब ।। IPL के 31वें मु​काबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने सामने होंगी। यह मुकाबला रात 8 बजे से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जायेगा। प्लेऑफ की जंग में बने रहने के लिए यह मैच दोनो टीमों के लिए बेहद अहम है।

देखिए आंकड़े

दोनो ही टीमें बीच अभी तक 17 मैच खेले गए हैं। जिसमे से 10 में राजस्थान और 7 में किंग्स इलेवन पंजाब ने बाजी मारी है। वहीं इस टूर्नामेंट में खेले गए पहले मुकाबले में पंजाब ने 14 रन से जीत दर्ज की थी।

पढ़िए-World Cup टीम चयन के बाद बोले गावस्कर, कहा- इस खिलाड़ी को न खिलाना सबसे बड़ी भूल

इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नज़र

मंगलवार को होने वाले इस मुकाबले में जिन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नज़रे होंगी वो हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान जोश बटलर और संजू सैमसन वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल, केएल राहुल और सैम कुरैन इस मैच में धमाल मचा सकते हैं।

इसे मिल सकता है मौका

कई मैच से बेंच पर बैठे ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में राजस्थान की टीम में शामिल किया जा सकता है। टर्नर हिटिंग के मामले में बटलर से भी आगे हैं। वह ओवर ऑल 74 टी—20 मुकाबलों में 150 से अधिक बांउड्री लगा चुके हैं। टर्नर मध्यक्रम के खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्होने 6 अर्द्धशतक बनाये हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150 से अधिक है।

संभावित दोनो टीमें

किंग्स इलेवन पंजाब : आर अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सैम कुरैन, सरफराज खान, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, एंड्यू टाई, मोहम्मद शमी और मुरूगन अश्विन।

राजस्थान रॉयल्स : आजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोश बटलर, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, श्रेयस गोपाल, कृष्णा गौतम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।

फोटो- फाइल

Related News