Jio के सबसे सस्ते पैक को टक्कर देगा Vodafone का ये प्लान, सिर्फ इतने रुपए से रिचॉर्ज शुरु

img

डेस्क ।। Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए vodafone ने नया पैक पेश किया है, जिसकी कीमत 169 रुपये है। इसमें ग्राहकों को नेशनल व लोकल अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 3जी/4जी डेटा और 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

हालांकि Jio के 149 रुपये वाले प्लान से अगर Vodafone के 169 रुपये वाले पैक की तुलना करें तो जियो वोडाफोन से ज्यादा डेटा यूजर्स को दे रहा है। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी 4जी डेटा और 100 मैसेज प्रति दिन मिलता है। इसकी भी वैधता 28 दिनों की है। अगर डेटा खत्म हो जाता है तो कंपनी डेटा की स्पीड घटकर 64kbps कर देती है, जबकि वोडाफोन का 1 जीबी डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसा प्रति एमबी के हिसाब से चार्ज लेता है।

पढ़िए- लोकसभा चुनाव से पहले अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, हर पार्टी के लिए आई बुरी खबर, सपा-बसपा-भाजपा और कांग्रेस में हड़कंप

इसके अलावा कंपनी ने अपने 199 रुपये और 399 रुपये प्रीपेड प्लान को अपडेट भी किया है। सबसे पहले बात करते हैं 199 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी 4G डेटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.4जीबी डेटा मिलता था।

वहीं 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉलिंग, 100 मैसेज और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इससे पहले इस पैक की वैधता 70 दिनों की थी और इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 मैसेज मिलता था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैधता बढ़ा दी है और डेटा कम कर दिया है।बता दें कि यूजर्स को इस प्लान में हर दिन सिर्फ 250 मिनट ही कॉलिंग का मिलेगा।

फोटो- फाइल

Related News