उत्तराखंड में इस वायरस ने दी दस्तक, मौतों का सिलसिला जारी

img

देहरादून ।। बिहार के बाद अब चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। चमकी बुखार की वजह से गुरुवार को हरिद्वार के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह बात ऋषिकेश एम्स से आई रिपोर्ट के बाद पता लगी।

चमकी बुखार की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग सकते में है। बता दें कि डेंगू से पीडि़त हरिद्वार के एक मरीज ने गुरुवार को तड़के एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। 58 साल के इस बुजुर्ग मरीज को बुधवार को ही उपचार के लिए हरिद्वार से एम्स, ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक मृतक काशीपुरा कोतवाली नगर क्षेत्र का रहने वाला है।

पढि़ए-स्क्रैप का माल चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंड़ाफोड़, 4 को भेजा जेल

मरीज के खून की जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए थे। जांच के आधार पर स्वास्थ विभाग भी इसे डेंगू से मौत ही मान रह था। वहीं यह भी कहा जा रहा था कि मरीज की मौत वायरल से हुई है जबकि रिपोर्ट में साफ आया था कि वे डेंगू से पीडि़त थे। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि शुक्रवार को एम्स से उनकी जांचों की रिपोर्ट ली गई है। रिपोर्ट के अध्ययन से पता चला है कि वे डेंगू से पीडि़त नहीं थे, बल्कि चमकी बुखार से हुई है।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News