महाराष्ट्र में ये होगा सीट शेयरिंग फार्मूला, BJP को 160, शिवसेना को 110 और सहयोगी दलों को…

img

नई दिल्ली ।। इस साल के अंत में महाराष्‍ट्र में होने वाले विधानसभा इलेक्शन के लिए BJP और शिवसेना के बीच सीटों के बटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। 7 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी भी मुंबई दौरे पर जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस दौरान गठबंधन का स्वरूप अंतिम रुप ले लेगा। सूत्रों के अनुसार 160 विधानसभा सीटों पर दावेदारी की है। सूत्रों के मुताबिक BJP ने शिवसेना को सीट शेयरिंग का फॉर्मूला दिया है। इसमें 160 से ज्यादा सीटें BJP, 110 शिवसेना और 18 सीटें अन्य सहयोगियों को देने की बात कही गई है।

पढि़ेए- कांग्रेस ने इस दलित महिला को बनाया हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा में मचा हड़कंप

शिवसेना ने 110 सीटों से कम पर लड़ने से इनकार कर दिया है। छोटे सहयोगी दलों को 18 सीटें देने पर दोनों दल सहमत हैं। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। सीट शेयरिंग के अंतिम फॉर्मूले के लिए दोनों दलों के नेताओं के बीच अभी कई दौर की बैठकें होंगी। इसके बाद ही इस मसले को अंतिम रुप दिया जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News