इस औरत की बॉडी में बनती है शराब, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

img

अजब-गजब ।। एक वुमेन का दावा है कि उसकी बॉडी में शराब (alcohol) बनती है और उसे बिना पिए ही नशा हो जाता है। दरअसल, महिला को न्यूयॉर्क के हैमबर्ग में ट्रैफिक पुलिस ने शराब (alcohol) के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में अरेस्ट किया गया था।

कोर्ट में महिला के कहा कि वह बिना पिए ही नशे में रहती है। महिला का दावा है कि उसके शरीर में स्वत: ही शराब की मात्रा बढ़ जाती है। महिला को एक बीमारी है जिसके कारण ऐसा हेाता है। महिला को ऑटो ब्रीवरी सिंड्रोम नामक बीमारी है। इस रोग को इस बीमारी को गट फर्मेटेशन सिंड्रोम भी कहा जाता है।

पढि़ए-15 सौ रुपए में खरीदा था सेकंड हैंड सोफा, जब हटाया गद्दा तो तीनों दोस्तों के उड़ गए होश

जब गैस्ट्रोइंटेस्टिनल यीस्ट सामान्य खाने से मिलने वाले कार्बोहाइड्रेट को एथेनॉल में चेंज होने लगता है, तब बॉडी में शराब (alcohol) का स्तर बढने लगता है। इसमें मनुष्य की बॉडी में खुद ही शराब बनने लगती है। ये बात साबित होने के बाद अदालत ने महिला को रिहा कर दिया।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News