बीजेपी पर फिर मडराया खतरा, 100 सांसदों का कभी भी कट सकता है टिकट

img

नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी को लगभग 100 सांसदों पर लोकसभा सीटों पर टिकट कटने का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। जिनमें 18 केन्द्रीय मंत्री भी शामिल हैं।

दरअसल, बीजेपी के अन्य राज्यों के संगठन मंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों के आकलन में सांसदों के कामकाज और जनता में लोकप्रियता की कसौटी पर आंकड़ा तैयार किया है। इन सभी सांसदों को स्थिति बेहतर करने के लिए 6 माह का समय दिया जाएगा, साथ ही वैकल्पिक उम्मीदवार की तलाश भी की जाएगी।

पढ़िए- यूपी में कई मंत्रियों की जाएगी कुर्सी, योगी सरकार में 80 की जगह हो सकते हैं इतने मंत्रालय

सूत्रों के मुताबिक, अभी हाल में सूरजकुंड में बीजेपी के देश भर के सभी राज्यों के संगठन मंत्रियों की बैठक में अनौपचारिक विचार-विमर्श में बीजेपी के 104 लोकसभा सांसदों की स्थिति को कमजोर माना गया है। सांसद के कामकाज व जनता की राय को इसमें मुख्य बेस माना गया है।

सूत्रों का कहना है कि इसमें यूपी के 19 सांसद शामिल हैं। इसके बाद राजस्थान का नम्बर आता है। बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक व गुजरात में सांसदों के प्रति भी नाराजगी सामने आई है। यूपी-बिहार में अभी विपक्षी गठबंधन को लेकर विचार नहीं किया गया है। अभी केवल सांसद की स्थिति पर ही राय तैयार की गई है।

फोटोः फाइल

Related News