कान की सफाई करने के लिए करें ये काम, सिर्फ 2 मिनट कान से निकल जाएगा मैल

img

अजब-गजब ।। आजकल ये देखा जाता है कि लोग अपने कान की सफाई नहीं करते हैं जिसकी वजह से सुनने की क्षमता को कम होती ही है। साथ ही साथ कान में फंगल इनफेक्शन बनने का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि निकालने का उपाय।

सरसों के तेल- घर में सरसों का Oil आराम से मिल जाता है। यदि इसे गर्म करके कानों में डाला जाए तो ये कानों की सफाई करने में कारगर साबित होता है। इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि जब इसे गर्म करें तो कुछ देर इसलिए ठंडा होने दें, तभी इसका इस्तेमाल करें।

पढ़िए-इस गद्दार की वजह से हिंदुस्तान ने की 200 साल तक अग्रेजों की गुलामी, जानिए इसके बारे में

बादाम का तेल- बादाम का तेल, कान के लिए बादाम का तेल बहुत लाभदायक माना गया है। इसकी कुछ बूंदें रोजाना कान में डालने से एक से दो हफ्तों में फर्क दिखने लगता है।

फोटोः फाइल

Related News