अयोध्या में बनेगा राम मंदिर और लखनऊ में बनेगी मस्जिद, बोर्ड ने दिया प्रस्ताव

img

लखनऊ ।। अयोध्या में राम मंदिर के विवाद को समाप्त करने के लिये Shia Central Waqf Board सामने आया है। बोर्ड ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर एक मसौदा तैयार किया है।

www.upkiran.org

ये है मसौदा

Shia Central Waqf Board के अनुसार, विवादित स्थान पर राम मंदिर बनाई जाये एंव लखनऊ में मस्जिद बनाई जाए। इस मस्जिद को किसी राजा व शासक के नाम के स्थान पर ‘अमन की मस्जिद’ का नाम रखा जाए।

Shia Central Waqf Board के निदेशक वसीम रिजवी ने अयोध्या विवाद का समझौते का हल निकालने के लिए एक प्रारूप तैयार कर पेश किया है। इस प्रारूप में कहा गया है कि विवादित जमीन पर श्रीराम का मंदिर बने ताकि हिन्दू एंव मुस्लिमों के बीच का विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो और देश भर में अमन-चैन कायम हो सके।

पढ़िए- जो अंग्रेजो से नहीं लड़ पाये वो पद्मावती के लिये सड़कों पर उतरने की बात कर रहे- जावेद

Shia Central Waqf Board ने कहा कि इस प्रस्ताव के जरिए मस्जिद अयोध्या में न बनाई जाए, बल्कि उसके बजाय लखनऊ में बनाई जाए। इसके लिए पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में घंटाघर के सामने Shia Waqf Board की जमीन है, जिस पर मस्जिद बनाई जाए और इसका नाम इसका नाम किसी मुसलमान राजा या शासक के नाम पर न होकर “अमन की मस्जिद” रखी जाए।

पढ़िए- मुलायम ने इस नेता को किया अपने जन्मदिन पर आमंत्रित, ये लेटर हो रहा वायरल

आपको बता दे कि Shia Central Waqf Board ने अयोध्या के विवादित मामले का प्रस्ताव 18 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट में जमा करा दिया था। Shia Central Waqf Board के इस प्रस्ताव पर दस्तखत करने वालों में दिगंबर अखाड़े के हनुमान गढ़ी के धर्मदास, सुरेश दास इनके अलावा राम विलास वेदांती, गोपालदास एंव नरेंद्र गिरी ने भी समर्थन किया है। www.upkiran.org

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¡ÓñùÓñÁÓñ¥Óñ¿ Óñ░Óñ¥Óñ« ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑâÓñÀÓÑìÓñú…

Related News