हरी नीम की पत्‍तियों से करें डेंगू का उपचार, ऐसे करें इस्तेमाल

img

अजब-गजब ।। बरसात के मौसम में डेंगू से हर किसी को बचना चाहिए। ये बीमारी बहुत खतरनाक है क्‍योंकि डेंगू का लार्वा नमी पाते ही सक्रिय हो जाते हैं। बता दें कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर गंदे पानी की बजाय साफ पानी में पनपता है। इसलिए बरसात के मौसम में घर के आस-पास बिल्‍कुल भी पानी जमा न होने दें।

ये मच्‍छर रात की जगह दिन में काटते हैं। डेंगू होने पर बॉडी में तेज बुखार के साथ-साथ जोड़ों, मांसपेशियों व हड्डियों में दर्द होता है। जी मिचलाना, शरीर पर छोटे लाल चकत्ते और आंख के पीछे दर्द की शिकायत बढ़ जाती है। यदि किसी को डेंगू हो गया है तो आयुर्वेद के मुताबिक, नीम का प्रयोग करना चाहिए। नीम के लगभग हर हिस्से में कई चमत्कारी गुण हैं। आईये जानते हैं नीम के इस्तेमाल से डेंगू को कैसे भगा सकते हैं।

पढ़िए-10 दिन तक रोज चबाएं 3 इलायची, फिर होगा ये चमत्कार

  • नीम के पत्तों में कई तरह के रसायन पाए जाते हैं जिनका बॉडी पर एंटी-माइक्रोबियल, एंटी प्योरेटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव पड़ता है। डेंगू होने पर शरीर में खून से ब्लड प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं। लेकिन नीम के पत्‍तों का पानी दिन में कई बार पीने से इसमें इजाफा होता है।
  • अगर डेंगू से पीड़ित शख्स को नीम के पत्तों के रस के साथ पपीते के पत्तों का रस मिला कर पिलाया जाए तो वह जल्‍द ठीक हो जाएगा।
  • डेंगू की वजह से बॉडी की इम्‍यूनिटी कमजोर पड़ने लगती हैं। लेकिन रोजाना 2-4 नीम की पत्‍ती खाने से न केवल खून साफ होता है बल्‍कि शरीर से टोक्सिन निकलता है और इम्युनिटी भी बढ़ती है।

फोटो- फाइल

Related News