ट्रम्प ने इस मुस्लिम देश को दी धमकी, बोले- अमेरिका को फिर कभी धमकी मत देना वर्ना…!

img

उत्तराखंड ।। अमेरिका व ईरान (Iran) के मध्य तनाव बढ़ता ही जा रहा है और जिसकी वजह से पूरे विश्व में चिंता का माहौल है। ताजा घटनाक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान (Iran) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह अमेरिकी हितों पर हमला करता है तो उसे ‘नष्ट’ कर दिया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते कल को ट्वीट किया कि अगर ईरान (Iran) लड़ना चाहता है, तो ये ईरान (Iran) का आधिकारिक अंत होगा। अमेरिका को फिर कभी धमकी मत देना। ट्रंप ने अपनी धमकी ईरान (Iran) की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर हुसैन सलामी के रविवार को दिए उस बयान के कुछ घंटों बाद ही जारी की है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान (Iran) को युद्ध से डर नहीं लगता लेकिन अमेरिका को लगता है।

पढ़िए-समुद्र में गश्ती के दौरान टकराए इंडोनेशिया और वियतनाम के जहाज, बड़ा हादसा टला

सलामी ने एक सैन्य समारोह में अपने भाषण के दौरान कहा था कि तेहरान वार नहीं चाहता है लेकिन वह उससे डरता भी नहीं है, वहीं अमेरिका लड़ाई से डरता है और उसमें वार करने की संकल्प-शक्ति नहीं है। आपको बता दें कि अमेरिका व ईरान (Iran) के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका ने ‘ईरान (Iran) से खतरों’ के मद्देनजर खाड़ी में एक विमानवाहक पोत और बी-52 बमवर्षक तैनात किए हैं।

इस बीच, ईरान (Iran) के विदेश मंत्री मो जवाद जरीफ ने चाइना की अपनी यात्रा के अंत में शनिवार को कहा कि हम इस बात को लेकर निश्चित हैं। कोई वार नहीं होगा क्योंकि न तो हम जंग चाहते हैं और न ही किसी को इस बात का भ्रम है कि वह क्षेत्र में ईरान (Iran) का सामना कर सकता है। ईरान (Iran) और अमेरिका के बीच संबंध पिछले वर्ष उस वक्त और खराब हो गए थे, जब ट्रंप प्रशासन 2015 के परमाणु समझौते से पीछे हट गया था और उसने ईरान (Iran) पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए थे।

फोटो- फाइल

Related News