ट्रंप ने दी बड़ी धमकी, आतंकवाद को लेकर और नहीं, बड़े युद्ध की आशंका

img

उत्तराखंड ।। सीरिया में आतंकी संगठन IsIS के खात्मे के बाद अब अमेरिका के सामने नई परेशानी आ गई है। सीरिया और तुर्की की सरहद पर तैनात अमरीकी सैनिकों पर खतरा मंडराने लगा है। तुर्की को कभी इन पर कार्रवा़ई कर सकती है।

इस मामले को लेकर अमरीकी राष्ट्रप़ति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि यदि उसने सीरिया के मामले में हद पार की तो वह उसकी पूरी अर्थव्य़वस्था को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा कि तुर्की को मौजूदा स्थिति से खुद ही निपटना होगा।

पढि़ए-राफेल में मिसाइल लगाने वाली कंपनी ने कहा- हिंदुस्तान को मिलेगी ऐसी ताकत जो कभी ना थी!

सीरिया की लड़ाई में अमरीकी सैनिकों की सहायता कुर्द लड़ाकों ने की थी। इन्होंने अमेरिका के साथ मिलकर आईएस के आतंकियों का सफाया कर दिया था। इन्हीं कुर्द लड़ाकों को तुर्की आतंकी मानता है। वह इन पर कार्रवाई करने के मूड है। अमेरि़का के रा़ष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की को मौजूदा स्थिति से खुद निपटना चाहिए।

ट्रम्प ने ट्वीट किया कि मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर बता रहा हूं कि अगर तुर्की ने कुछ ऐसा किया जो मेरी दृष्टि में हद से पार हुआ तो मैं तुर्की की पूरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर जड़ से मिटा दूंगा।’

उन्होंने ट्वीट किया,’तुर्की, यूरोप, सीरि़या, ईरान, इराक, रूस और कुर्दों को स्थिति से खुद निपटना होगा और वे अपने-अपने क्षेत्रों से पकड़े गए आईएस के लड़ाकों के साथ जो करना चाहते हैं, वो करें। उन्होंने कहा कि वह बेतु़के अंतहीन युद्ध से निकलना चाहता है। हम वह लड़ाई लड़ते हैं तो हमारे हित में है।

वहीं सीरिया की उत्तरी सीमा से अमेरि़की सशस्त्र बलों को हटाने के ट्रम्प के फैसले को कई लोगों ने सही नहीं माना है। यहां तक कि यूएन में अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने इसकी आलोचना की। हालांकि ट्रम्प ने यह कह़कर खुद का बचाव करने की कोशिश की कि अमेरिका ने अपने हिस्से का काम कर दिया है और अब बाकी लोग अपने हिस्से का काम करें।

Related News