अश्विन की मैनकेडिंग से बचने के लिए डेविड वार्नर ने अपनाया यह अनोखा तरीका, आप भी जरूर देखें

img

पंजाब ।। IPL 2019 का सबसे चर्चित और विवादस्पद मौका अश्विन की मैनकेडिंग रही है। अश्विन Kings XI Punjab के कप्तान है और उनके मैनकेडिंग करने पर लोगों की अलग-अलग राय है परन्तु इससे बल्लेबाजों में अलग सा खौफ नजर आ रहा है। कोई भी बल्लेबाज अश्विन के ओवर में क्रीज के बाहर कदम नहीं रखता है।

मैनकेडिंग के बाद से ही सभी टीमों के बल्लेबाज ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं परन्तु सनराइजर्स के खिलाड़ी डेविड वार्नर के अश्विन की मैनकेडिंग से बचने के लिए बेहद अनोखा तरीका निकाल लिया है।

पढ़िएःअगर ये 11 खिलाड़ी खेले तो World Cup 2019 में एक भी मैच नहीं हारेगी टीम इंडिया?

कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है और क्रीज से बाहर निकलने की आवश्यकता ने ही वार्नर को इस तरीके को ईजाद करने को मजबूर किया है। ये पूरा वाक्य सनराइजर्स हैदराबाद और Kings XI Punjab के बीच हुए मैच का है जिसमे वार्नर को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर इस तरीके को आजमाते देखा गया है। अश्विन की मैनकेडिंग के पहले अधिकांश बल्लेबाज क्रीज को चलते हुए पार करने लगते थे परन्तु अब ऐसा करने में उन्हें OUT होने का डर लग रहा है।

वार्नर ने इसके उलट अश्विन के ओवर में क्रीज को छोड़ते हुए बल्ला कुछ इस तरह जमीन पर सटा रखा था जिससे वार्नर मैनकेडिंग करने पर भी OUT नहीं होते। आप वार्नर का यह तरीका ऊपर तस्वीर में भी देख सकते हैं। उनके इस तरीके को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है और कई लोग इसे वार्नर की सूझबूझ का परिणाम बता रहे हैं। इस देखकर एक बात तो कही जा सकती है की अब अश्विन की खिलाड़ियों की मैनकेडिंग करना मुश्किल साबित हो सकता है।

फोटो- फाइल

Related News