UP: बिना ID वोट डालने पहुंचे लोग, बीएसएफ के जवानों ने की फायरिंग, देखें VIDEO

img

नयी दिल्ली।। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा क्षेत्र के शामली में वोटिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां कुछ लोग बिना वोटर आई कार्ड के वोट डालने के लिए आए थे जिन्हें वोट डालने से मना करने पर हंगामा हो गया। इसके बाद उन्हें वहां से हटाने के लिए सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग की।

जिला अधिकारी ने कहा, ‘बीएसएफ जावनों ने हवा में फायरिंग की, क्योंकि कुछ लोग बिना वोटर आई कार्ड के वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल स्थिति काबू में है और वोटिंग जारी है।

देखें घटना से जुड़ा VIDEO –

आपको बता दें कि यह क्षेत्र कैराना लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है। जातीय समीकरण के लिहाज से इस सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं। यहाँ 5 लाख मुस्लिम, जबकि करीब 4 लाख बैकवर्ड (जाट, गुर्जर, सैनी, कश्यप, प्रजापति और अन्य शामिल) वोटर्स हैं। यहां से बीजेपी की तरफ से गंगोह से विधायक रहे प्रदीप चौधरी चुनाव मैदान में हैं। जबकि सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से तबस्सुम बेगम प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने हरेन्द्र मलिक को अपने उम्मीदवार को तौर पर उतारा है।

Related News