UP: 9 वर्षीय मासूम आर्यन विश्वकर्मा की बेरहमी से हत्या, कुकर्मी पडोसी पुलिस की हिरासत में

img

लखनऊ।। एक हँसता खेलता परिवार आपसी रंजिश की भेंट चढ़ गया। मामला जौनपुर के केराकत क्षेत्र का है जहाँ परिवार से रंजिश के चलते पड़ोस के ही अखिलेश पाठक नामक व्यक्ति ने 9 वर्षीय मासूम आर्यन विश्वकर्मा की अपहरण करने के बाद बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को पोखरे में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मथुरापुर से शुक्रवार की शाम गायब 9 वर्षीय मासूम की लाश आरोपी की निशानदेही पर मड़ियाहूं थानान्तर्गत ग्राम कुंभ के पोखरे से बरामद हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।

मथुरापुर निवासी महेन्द्र विश्वकर्मा का 9 वर्षीय पुत्र आर्यन विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम स्कूल से आने के बाद गायब हो गया। खोजबीन के बाद जब परिजनों को आर्यन कहीं नहीं मिला तब उन्होंने शनिवार को कोतवाली में नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।‌ पुलिस ने आरोपी अखिलेश पाठक को‌ गिरफ्तार कर लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो‌ वह टूट गया। उसने बताया कि भूतपूर्व ग्राम प्रधान का वाहन मांगकर वह आर्यन को घुमाने के बहाने ले गया।

मड़ियाहूं थानान्तर्गत ग्राम कुंभ में सुनसान स्थान देखकर अखिलेश पाठक ने आर्यन की हत्या कर दी और लाश को एक पोखरे में डाल दिया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या गला दबाकर की गई। आरोपी अखिलेश पाठक का कहना है कि आर्यन के परिवार के लोग उससे रंजिश रखते थे, उसी कारण उसने सबक सिखाने के लिए आर्यन की‌ हत्या कर दी।‌ हालांकि महेंद्र विश्वकर्मा के अनुसार आरोपी के प्रति उनके परिवार के सदस्यों के मन में कोई रंजिश नहीं थी। उनके विश्वास का फायदा उठाकर आरोपी ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

9 वर्षीय मासूम आर्यन की हत्या को लेकर पुरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मासूम आर्यन का शव जिन हालातों में मिला है उसे देखकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठना स्वाभाविक है। वहीँ आरोपी अखिलेश पाठक की मानसिक विकृति को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। पोस्टमॉर्टम के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे कि कैसे और किन परिस्तिथियों में मौत हुई।

Related News