UP, बंगाल सहित 13 राज्यों में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, कर लें तैयारियां

img

नई दिल्ली ।। सारे पूर्वानुमानों को धता बताते हुए मध्यप्रदेश पर मानसून अभी तक मेहरबान है और अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक बारिश जारी रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है। पिछले दो-तीन सालों जिस तरह से अल्प वर्षा प्रदेश में हो रही थी, बारिश के शुरुआती दिनों में ऐसे ही संभावनाएं इस साल भी जताई जा रही थी, लेकिन नतीजा इसके उलट रहा।

मानसून की विदाई 30 सितंबर को मानी जाती है, इस साल अक्टूबर महीने तक मानसून मेहरबान रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस बार 10 से ज्यादा सिस्टम बने जिनकी वजह से सतत बारिश होती रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह सिलसिला आने वाले दो-तीन दिन बना रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे सिस्टम कमजोर होगा।

पढि़ए-YouTube पर छाया रानू मंडल का नया सॉन्ग, एक करोड़ के पार मिले व्यूज

सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों, सिक्किम, अंडमान निकोबार और मेघालय में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है जबकि मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से, बिहार, गुजरात, आंध्र प्रदेश के कई, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार,, इस साल प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मंदसौर जिले में हुई है। यहां आंकड़ा करीब 76 इंच पहुंच चुका है। दूसरे नंबर पर होशंगाबाद (71) और तीसरे नंबर पर रायसेन (68.27) जिला है। बारिश भले ही पूरे प्रदेश में कहर बरपाती दिख रही हो, लेकिन सात जिले ऐसे भी हैं जहां बारिश ने अब तक 30 इंच का आंकड़ा भी नहीं छुआ।

सबसे कम बारिश दतिया जिले में दर्ज हुई है। 15 सितंबर तक यहां महज 24 इंच बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग की माने तो इस साल जिस तरह से सिस्टम बन रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि प्रदेश से मानसून की रवानगी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही होगी। राजस्थान-गुजरात और यूपी से सटे इलाकों में आने वाले कुछ दिनों और झमाझम होगी, जबकि पश्चिम मप्र के बाकी क्षेत्रों में सिस्टम कमजोर हो जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News