18 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, ये है शेड्यूल

img

लखनऊ। अब यूपी बोर्ड की परीक्षा एक माह पहले शुरू होंगी। इसकी घोषणा डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने की है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं।

अब बच्चों को बोर्ड की परीक्षा के लिए पहले से ही कमर कसनी होगी। डिप्टी सीएम ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि 18 फरवरी से घोषित कर दी है। नए आदेशों के अनुसार बोर्ड परीक्षा फरवरी से शुरू होकर मार्च तक खत्‍म हो जाएंगी। वहीं परीक्षा की स्‍कीम भी ऑनलाइन जारी कर दी गई है। सभी कक्षाओं के कोर्स को भी महीने के हिसाब से विभाजित किया गया है।

डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड में करीब 55 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। परिक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। 15 दिन में इंटरमीडिएट व 12 दिन में हाइस्कूल की परीक्षा खत्म होगी। पाठ्यक्रम का मासिक विभाजन किया गया है। कौन सा चैप्टर कब पढ़ाया जाना है, यह भी तय किया गया है।

15 से 25 मार्च के बीच मूल्यांकन होगा और 20 से 25 अप्रैल के बीच रिजल्ट आएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार पांच से 30 मार्च तक विश्विद्यालय की परीक्षा होगी और 5 जून तक रिजल्ट जारी करना होगा। 10 मई तक सेमेस्टर परीक्षा पूरी करनी होगी।

Related News