UPTET 2018: परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज !

img

Lucknow. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2018 में अभ्यर्थी प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटोकॉपी देखकर भी केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे। प्रमाण पत्र के साथ अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र, फोटो आईडी भी लाना अनिवार्य होगा।

UPTET 2018

डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने टीईटी केंद्र के प्रधानाचार्यों को गुरुवार को निर्देश जारी किया है। डीआईओएस ने बताया कि तमाम अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र संस्थान में जमा होंगे, ऐसे में किसी को दिक्क्त न हो। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। आगामी 18 नवंबर को यूपीटीईटी-2018 का आयोजन किया जाएगा।

 

राजधानी में यह परीक्षा 84 केंद्रों पर दो पालियों में होगी। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट खोला जाएगा। उसके बाद 30 मिनट पहले परीक्षार्थियों को कमरे में प्रवेश दिया जाएगा।

ये दस्तावेज ले जाना जरूरी
– अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में अंकित फोटोयुक्त आईडी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की प्रति संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। जिस अभ्यर्थी के पास ये दस्तावेज नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

– प्रत्येक अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण के किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति लेकर आएंगे। साथ ही अपना फोटो पहचान पत्र जिनमें निर्वाचन कार्ड, बैंक पास बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं आधार कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र के रूप में लाना जरूरी होगा।

कंट्रोल रूम गठित
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कंट्रोल रूम गठित किया है। जिसका नंबर-0532-2466761, 2466769 है। परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को इस पर रिपोर्ट देनी होगी।

Related News