UPTET 2018 का रिजल्ट 5 दिसंबर तक, जानें कितने प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

img

लखनऊ. अध्यापक पात्रता परीक्षा-2018 का रिजल्ट पांच दिसम्बर तक आने की उम्मीद है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में बताया कि रविवार को हुई इस परीक्षा में लगभग 95 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। दो जिलों में सॉल्वर गैंग पकड़े गए लेकिन इससे परीक्षा पर कोई फर्क नहीं पड़ा। समय सारिणी के मुताबिक टीईटी का रिजल्ट 8 दिसम्बर को घोषित होना है। सॉल्वर गैंग पर एनएसए लगाने की तैयारी है।

UPTET 2018

बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर के पर्चा लीक मामला और 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी के बाद टीईटी के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। टीईटी में 17,83,716 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें लगभग 95 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

दिल्ली में कॉलेज कम तो यूपी में शिक्षकों की कमी

लगातार गड़बड़ियों के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी पर इस परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने का दबाव था। पर्यवेक्षक से लेकर कक्ष निरीक्षक तक के मोबाइल बाहर ही जमा करा लिये गए थे। इसके अलावा प्रवेश द्वार पर वॉयर रिकार्डर वाले सीसीटीवी लगवाये गए थे। वहीं प्रश्नपत्र सेट करने में ध्यान रखा गया है कि ऐसे सवाल ही पूछे जाएं जिनके एक से ज्यादा जवाब न हो।

पल-पल का लिया अपडेट

अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार रविवार सुबह से ही विभागीय अधिकारियों के अलावा पुलिस, एसटीएफ और खुफिया विभाग से लगातार अपडेट लेते रहे। अपर मुख्य सचिव एसटीएफ के आईजी से भी बात की। शासन स्तर से परीक्षा पर सुबह से निगाह रखी गई और दोनों पालियों के अपडेट डा. प्रभात कुमार को दिया गया। डा. कुमार के मुताबिक, हम इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित करने का प्रयास करेंगे। हमने इस परीक्षा में अतिरिक्त सावधानियां बरतीं। रविवार को हुई परीक्षा में बरेली व हरदोई में सॉल्वर गैंग पकड़े गए और लगभग डेढ़ दर्जन मुन्नाभाई पकड़े गए। सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ कर इन पर एनएसए लगाने की तैयारी है।

Related News