न्यूक्लियर प्लांट को लेकर पकड़ी गई बदनाम पाक की चोरी, चोरी—छिपे चला रहा यूरेनियम कार्यक्रम

img

भारत—पाक के बीच कश्मीर को लेकर कसमकश चल रही है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान लगातार विश्व समुदाय को दो परमाणु संपन्न देशों के बीच बढते तनाव की दुहाई देकर अप्रत्यक्ष रूप से न्यूक्लियर वार की तरफ इशारा कर रहे हैं। उनका यह बयान यूं ही नहीं है। बल्कि पाकिस्तान ने इसको लेकर अपने न्यूक्लियर प्लांट को सक्रिय भी कर दिया है। इसका खुलासा एक प्रतिष्ठि​त वेबसाइट की ओपन सोर्स इन्वेस्टीगेशन की रिपोर्ट में हुआ है।

जारी तस्वीरों और वीडियों में साफ दिख रहा है कि पहले से ही आतंक की फैक्ट्री चलाने को लेकर दुनिया भर में बदनाम पाक के रावलपिंडी ज़िले के कहुटा में स्थित न्यूक्लियर प्रोजेक्ट में पाकिस्तान चोरी छुपे यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम चला रहा है। वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस लोेकेशन को सीक्रेट रखने की पूरी कोशिश की गई है। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एसोसिएशन (IAEA) इस लैब को ‘न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी का अवैध स्रोत’ करार दिया है. साथ ही इसे ‘न्यूक्लियर अप्रसार के लिए गंभीर खतरा’ भी बताया। अब देखने की बात यह है कि विश्व बिरादरी इसे किस रूप में लेती है।

एक तरफ पाक, भारत से बातचीत की दुहाई दे रहा है। दूसरी ओर वह अपने यूरेनियम संवद्र्धन कार्यक्रम को भी चला रहा है। खास यह है कि इसके पास ही न्यूक्लियर हथियार बनाने वाली फैक्ट्री भी है। विशेषज्ञों के मुताबिक इसका हथियारिकरण की भी संभावना है

 

साभार—इंडिया टूडे

 

Related News