मोमो वाले पर आया इस लड़की का दिल, घरवालों को बताया तो हुआ ये हाल

img

न्यूज डेस्क ।। Love Stories तो आपने बहुत-सी सुनी होंगी, मगर ऐसी प्रेम कहानी कम ही सुनने को मिलती हैं। जिसके बारे आज हम आपको बताने जा रहा है। बरेली की 1 युवती को 1 Fast Food Center के मोमो का स्वाद इतना भाया कि वह मोमो बनाने वाले को ही दिल दे बैठी।

फिर उसके बाद दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे एवं फिर साथ जीने-मरने का फैसला भी कर लिया। जाति बंधन सामने आने पर घर वाले बैरी हुए तो दोनों ने हरिद्वार जाकर शादी कर ली। प्रेम का यह सिलसिला करीबन 1 साल पहले शुरू हुआ।

पढ़िए- ‘टाइगर जिंदा है’ का फिर हुआ विरोध, यहां फूंका गया सलमान खान का पुतला

संजय नगर निवासी विशाल कश्यप यहां होली चौक पर Fast Food का ठेला लगाता है। करीब 1 वर्ष पहले क्षेत्र में ही रहने वाली 1 युवती विशाल के ठेले पर मोमो खाने पहुंची। युवती को मोमो का स्वाद इतना अच्छा लगा कि वह रोजाना विशाल के ठेले पर आने लगी। इसी बीच दोनों की नजरें लड़ीं और दोनों में प्यार के अंकुर फूटने लगे। बातों ही बातों में दिल की बात जुबां पर आ गई और फिर शुरू हो गया मुलाकातों का सिलसिला।

दोनों अक्सर मिलने लगे और घंटों साथ में गुजारते। इसी बीच विशाल ने उससे शादी करने की बात कहीं। फिर क्या था, युवती ने झट से हां कर दी, मगर आड़े आ गई बीच जाति बंधन की दीवार। युवती ने किसी तरह हिम्मत करके यह बात अपने परिजनों को बताई तो सब युवती के खिलाफ हो गए।

पढ़िए- ससुराल वालों ने बहु का कर दिया ये हाल, लव मैरिज का ऐसे हुआ खौफनाक अंत

बहुत समझाने पर भी घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद उसे यातनाएं दी जाने लगीं और घर में कैद कर दिया गया। यह बात युवक को पता चली तो वह भी बेचैन हो उठा और उसने किसी तरह से अपनी प्रमिका से संपर्क किया और दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला कर लिया। फिर गत 16 December को दोनों ने घर छोड़ दिया और हरिद्वार पहुंचे।

वहां अगले दिन 17 December को उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली। तो वहीं युवती के पिता ने विशाल समेत 4 लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस का दबाव पड़ा तो दोनों थाने पहुंच गए, वहां युवती ने स्पष्ट कहा है कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने शनिवार को युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि पिता उसके साथ मारपीट करते थे।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

ÓñùÓñ░ÓÑìÓñ▓Óñ½ÓÑìÓñ░ÓÑçÓñéÓñí ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ£Óñ¥Óñ» ÓñòÓñ┐Óñ©ÓÑÇ ÓñªÓÑéÓñ©Óñ░ÓÑÇ Óñ»ÓÑüÓñÁÓññÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ╣ÓÑüÓñê ÓñÂÓñ¥ÓñªÓÑÇ, Óñ½Óñ┐Óñ░ ÓñçÓñ© Óñ╣Óñ¥Óñ▓ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«Óñ┐Óñ▓ÓÑçÓñé ÓñªÓÑïÓñ¿ÓÑïÓñé Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ«ÓÑÇ

 

Related News