उपचुनाव में बीजेपी ने EVM में गड़बड़ी की शिकायत की, कहा फिर से…

img

लखनऊ।। अब तक सिर्फ विपक्षी पार्टियां ही ईवीएम के खिलाफ बोलती आयीं हैं लेकिन यूपी के कैराना और नूरपुर में हो रहे उप चुनाव में भाजपा भी EVM के खिलाफ खड़ी हो गयी है। शामली के कैराना लोकसभा तथा बिजनौर के नूरपुर विधानसभा उप-चुनाव में आज 200 से अधिक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी के मामले सामने आये। इसको लेकर लखनऊ में आज सत्ता पर काबिज बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की है। उधर कैराना में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भी EVM में गड़बड़ी की आशंका जताई है।

कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा उप-चुनाव में बडी संख्या में खराब EVM मशीन को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश मंत्री संजय राय के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर तत्काल खराब EVM मशीन बदलने तथा जिन बूथों पर मतदान बाधित हुआ है,वहां फिर से मतदान की मांग की हैं। बीजेपी के प्रतिनिधि मण्डल ने मतदान केन्द्रों की सूची भी संलग्न की है।

मुलायम सिंह यादव ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कर दी ये अपील

कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा उप-चुनाव में EVM गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी आज लखनऊ में मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू से मिले। उनसे भेंट के दौरान ही भाजपा के पदाधिकारियों ने उनको ज्ञापन भी सौंपा है। माना जा रहा है कि भाजपा ने इस गड़बड़ी की जांच कराने के साथ ही प्रभावित जगहों पर पुनर्मतदान की मांग भी रखी है।

उधर शामली में कैराना से बीजेपी की प्रत्याशी मृगांका सिंह भी बड़ी संख्या में EVM में गड़बड़ी को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने मशीनों में जानबूझकर गड़बड़ी की आशंका भी जताई है। इसको लेकर बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह की कैराना कल्याण चौपाल पर शाम को चार बजे प्रेस-वार्ता भी है।

Related News