11 साल के मासूम बच्चे ने की पिता की शिकायत तो, पुलिस ने उठाया ये कदम

img

इटावा।। पुलिस ने आम आदमी के दिल को छू लेने की दिशा में एक कदम उठाया है। एक ग्यारह साल का मासूम अपने पिता की शिकायत लेकर कोतवाली पहुँच जाता है। पुलिस उस मासूम की बात धैर्यपूर्वक सुनती है और उसके बाद पुलिस ऐसा कदम उठाती है कि उस जैसे कई मासूमों का चेहरा खिल जाता है। मामला ये है कि 31 दिसंबर को एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्चा पुलिस कोतवाली पहुंचकर ये शिकायत करता है कि उसके पिता उसे मेला दिखाने नहीं जा रहे हैं।

www.upkiran.org

इस पर पुलिस ने भी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न सिर्फ मासूम की अच्छी तरह शिकायत सुनी बल्कि ऐसा उपाय निकाला, जिसे देखकर पुलिस के प्रति लोगों की आम धारणा बदल जायेगी।

बतादें कि इटावा पुलिस उस बच्चे की शिकायत पर खुद उसे मेला घुमाने निकल पड़ी। प्रकरण इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहाँ 31 दिसंबर को एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्चा कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस से अपने पिता की शिकायत कर उन्हें डांटने के लिए कहने लगा।

बच्चे ने पुलिस से कहा कि उसके पिता उसे नुमाइश दिखाने नहीं ले जा रहे इसलिए पुलिस चलकर उन्हें डांटे ताकि वह उसे नुमाइश घुमायें। बच्चे ने बताया कि उसने जब अपने पिता से नुमाइश घुमाने के लिए कहा तो पिता ने उसकी पिटाई कर दी।

दर्दनाक- बॉर्डर पर चार National खिलाड़ियों की हुई मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा 

इटावा पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर उस बच्चे के साथ कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मासूम अपने पिता की शिकायत करते-करते रुआंसा हो जाता है। वह पुलिस से अपने पिता की पिटाई करने के लिए भी कहता है।

उस मासूम बच्चे की शिकायत पर इटावा पुलिस को कुछ नया करने की सूझी और पुलिस टीम ने न सिर्फ शिकायत करने वाले बच्चे को बल्कि वंचित तबके के कई बच्चों को अपने साथ मेले में घुमाने ले गई।

इटावा सिविल लाइन थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी का कहना है कि “समाज के ऐसे तबके के बच्चे जो कभी नुमाइश या मेला घूमने नहीं जा पाते, उन्हें हमारी टीम ने चिह्नित कर मेला घुमाने का फैसला किया। इसका उद्देश्य यही था कि समाज के वंचित तबके के बच्चे भी नुमाइश या मेला घूमने और झूला झूलने की ख्वाहिश पूरी कर सकें।”

पुलिस ने उस मासूम से जब पूछा कि वह अपने पिता की शिकायत करने क्यों आया है तो बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने उसे धमकी दी है कि जो कर पाओ कर लो, लेकिन वह उसे नुमाइश घुमाने नहीं ले जायेंगे। पिता की इसी बात पर गुस्से में वो बच्चा पुलिस थाने पहुंच गया पिता की शिकायत करने।

इस सम्बन्ध में कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर को ओम नारायण गुप्ता नाम का बच्चा थाने पर आया और नुमाइश न घुमाने को लेकर अपने माता-पिता की शिकायत करने लगा। बच्चे का शिकायती वीडियो वायरल होने के बाद आज रविवार को हमारी पुलिस टीम ने SSP के आदेश पर वंचित तबके के बच्चों को नुमाइश घुमाने ले गयी।

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç CM Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¬Óñ░ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓññÓÑÇÓñûÓñ¥ Óñ╣Óñ«Óñ▓Óñ¥, ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥

Related News