अब गांधी के साथ यूपी के हर सरकारी दफ्तर में लगेगी आम्बेडकर की तस्वीर

img

लखनऊ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर यूपी के हर सरकारी दफ्तर में लगेगी। हाल ही योगी आदित्यनाथ के निर्देशों और आदेशों का पालन करने का पत्र भी जारी हो गया है।

आने वाली नस्लें याद करेंगी

बाबा साहेब का लखनऊ से अटूट संबंध रहा है। यह भी कहा जाता है कि वह परिनिर्वाण के कुछ महीने पहले ही लखनऊ आए थे और सामाजिक संगठन को लेकर एक बड़ी बात कही थी, हालांकि इसका जिक्र कभी बाद में किया जाएगा, लेकिन वर्तमान में आम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने जो काम किया है उसे आने वाली नस्लें याद करेंगी। इस काम को चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रही मायावती भी नहीं कर पाईं।

डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने

गौरतलब है कि काफी समय से आम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब की तस्वीर लगाए जाने की मुहिम में लगे हुए थे। डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी संपर्क कर इसका अनुरोध किया था।

बाबा साहेब की तस्वीर सरकारी दफ्तरों में

आम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल की इस कोशिश को जरूरी और उपयोगी मानते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके आदेश दे दिए हैं। अब हर सरकारी और सहकारी दफ्तर में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर महात्मा गांधी और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की तरह ही दीवारों पर लगी रहेगी।

उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जहां बाबा साहेब की तस्वीर सरकारी दफ्तरों में लगाए जाने के अनिवार्य आदेश दिए गए हैं।

Related News