उत्तराखंड- दो 10वीं के छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठ रहे अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी

img

नैनीताल॥ नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी की इंसानित की हर ओर तारीफ हो रही है। दरअसल नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी देहरादून के जोगीवाला में विवेकानंद स्कूल के दो छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं।

10वीं के छात्र आर्यन थापा और अमन डबराल को पिछले तीन सालों के लिए कबीर मेमोरियल स्कॉलरशिप अभिजीत बनर्जी दे रहे हैं,जिससे इन छात्रों की पढ़ाई चल रही है। जानकारी के मुताबिक, वह अपने दिवंगत पुत्र कबीर की याद में वह छात्रवृत्ति देते हैं। इसके पहले अभिजीत इसी स्कूल के एक अन्य छात्र का हॉस्टल और पढ़ाई का खर्च दे चुके हैं। अभिजीत बनर्जी की मां निर्मला बनर्जी और विवेकानंद स्कूल की संस्थापक सदस्य गौरी मजूमदार बचपन से ही सहपाठी रही हैं।

पढ़िए-हज हाउस को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, मुस्लिमों में मचा हड़कंप

मजूमदार के माध्यम से ही अभिजीत स्कूल के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। गौरी मजूमदार कोलकाता के साउथ प्वाइंट स्कूल में अभिजीत बनर्जी की शिक्षिका रही हैं। वहीं, गौरी के दिवंगत पति प्रोफेसर तपस मजूमदार ने साल 1983 में जेएनयू में अभिजीत को अर्थशास्त्र की शिक्षा दी थी। नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत के पुत्र कबीर का आकस्मिक निधन हो गया था।

उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए गौरी ने ही निर्मला बनर्जी से जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद का आग्रह किया था। इस स्वीकार करते हुए अभिजीत ने देर नहीं लगाई और स्कूल के दसवीं के छात्र नत्थानपुर निवासी आर्यन थापा और अजबपुर कलां निवासी अमन डबराल को 3 सालों के लिए कबीर मेमोरियल स्कॉलरशिप मिली है, जिससे दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

Related News