उत्तराखंड- तीर्थ स्थलों में शराब बंद कराने को लेकर सीएम से मुलाकात करेंगी साध्वी प्राची!

img

नैनीताल ।। उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थान देवप्रयाग में लग रही शराब फैक्ट्री का विरोध करते हुए साध्वी प्राची और मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद भी अब सामने आ गए हैं। इस क्रम में शराब का विरोध कर रहे साधु-संतों के अनशन स्थल पर पहुंचीं साध्वी प्राची ने उत्तराखंड सरकार से फैक्ट्री के काम को तुरंत बंद कराने की मांग की है।

उनका कहना है कि उत्तराखंड देवभूमि है, इसलिए यहां के तीर्थ स्थानों में शराब पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। इस सिलसिले में वे जल्द ही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेंगी। वहीं, गंगा की सफाई के लिए काम करने वाली संस्था मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने अनशन का समर्थन करते हुए कहा कि इस अनशन का उद्देश्य गंगा से जुड़ा हुआ है।

पढ़िए- इस्लाम के खिलाफ था अनुच्छेद 35ए- शाहनवाज हुसैन

उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ राजस्व से मतलब है, उन्हें पर्यावरण की कोई चिंता नहीं है। त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड की संस्कृति को नष्ट करने में लगी है। बता दें कि बीते 19 दिन से देवप्रयाग में लग रही शराब की फैक्ट्री के विरोध में साधु-संत और हिंदू संगठन अनशन पर बैठे हुए हैं। परंतु अब तक सरकार की तरफ से इस मामले में उनसे कोई बातचीत नहीं की गई है। ऐसे में देखना होगा कि सरकार कब तक आंदोलनकारियों की मांगें मानकर उनका अनशन खत्म करवाती है।

फोटो- फाइल

Related News