World Cup से ठीक पहले सवालों से घेरे में आती कप्तानी को लेकर कोहली ने दिया बड़ा बयान, क्रिकेट प्रेमी हुए हैरान

img

नई दिल्ली ।। IPL के समाप्त होने के बाद क्रिकेट समर्थकों के लिए क्रिकेट का महासंग्राम अब World Cup 2019 जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसको लेकर सभी देश कई टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच बतौर कप्तान IPL में RCB की कप्तानी करने में असफल होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर कई सवाल खड़ें होने लगे है।

पढ़िए-जब स्टार्क से पूछा- कौन है विश्व का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जवाब सुनकर नहीं होगा यकीन

क्रिकेट पंडितों व दिग्गजों ने बताया कि विराट कोहली बतौर खिलाड़ी तो बहुत शानदार है लेकिन शायद कप्तान के रूप में वो निखर कर सामने नहीं आ पा रहे हैं। जिसको लेकर कोहली ने अब करार जवाब दिया है। क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में जब कोहली से उनकी अलग स्तर पर जाती बल्लेबाजी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था, कि एक दिन बहुत सारे लोग मेरे किये कारनामों से प्रेरित होंगे। मेरी प्राथमिकता हमेशा भारतीय टीम के लिए अधिक से अधिक समय तक खेलना थी। ये आज भी मेरी प्राथमिकता है और बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक ऐसी चीज है, जो मेरे दिल के काफी करीब है। अगर मुझे इसमें अपने करियर को लम्बा करना है, तो मेरे लिए आवश्यक है, कि मैं खुद पर सुधार करू। इसके बाद जब उनसे उनकी जिम्मेदारी यानी कप्तानी के बारें सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आपने मुझसे पूछा कि क्या ये मुझे परेशान करता है, कि लोग हर वक्त मेरे बारे में बात करते हैं। अच्छा, बुरा जो भी हो। ईमानदारी से कहूँ, तो मुझे इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। मैं हर चीज का केंद्र नहीं बनना चाहता। मेरे इरादा सिर्फ टीम को जीत दिलाने का होता है।

फोटो- फाइल

Related News