यहां वोटिंग के दौरान खराब हुई EVM, वोट डालने का सिलसिला रूका, गुस्से में वोटर्स

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा चुनाव-2019 के दूसरे स्टेप की वोटिंग में दलित बस्ती से बड़ी खबर आ रही है। यहां EVM खराब होने की वजह से वोट डालने का सिलसिला थम गया है। इसी के कारण वोटर्स काफी परेशान नजर आए। कई वोटर्स वापस लौटकर जा रहे हैं, तो वहीं कुछ वोटर्स अभी भी रुके हैं। वोटर्स से कहा गया है कि मशीन खराब हो गई है, कुछ समय के लिये इंतजार करना होगा।

जानकारी के मुताबिक, दलित बाहुल्य ऐरिया बोदला के पश्चिमपुरी रोड स्थित भाग संख्या 35, मतदान केन्द्र गौतम ऋषि इंटर कॉलेज, गीत नगर पर मीशन एक घंटे में ही हांफ गई। एक घंटे के मतदान के बाद 8.15 मिनट पर मशीन खराब हो गई। यहां पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी। जैसे ही सूचना मिली कि मशीन खराब है और अभी वक्त लगेगा, तो लाइन में लगे मतदाता वापस लौटने लगे।

पढि़ए-लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुकेश अंबानी ने देश को दिया ये बड़ा तोहफा, अब सबको मुफ्त में मिलेंगी ये सेवा

लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के बूथ संख्या 54 प्राथमिक विद्यालय नयाबास में अभी तक नहीं हुआ है मतदान प्रारंभ। EVM के खराब होने से मतदाताओं में है बहुत आक्रोश। माता सूरजमुखी में 286 नंबर बूथ पर भी EVM खराब, मतदाता सुबह से लगे हैं लाइन में।

फोटो- फाइल

Related News