अजब-गजब- Wanted पोस्टर में पुलिस ने लगाई अपराधी की बचपन की फोटो, बताया- अभी भी ऐसा ही दिखता है

img

अजब-गजब ।। अपराधियों की खोज में लगाए जाने वाले Wanted तस्वीरें तो देखी होंगे। इन पोस्टर्स में पुलिस अपराधियों की ऐसी फोटो लगाती है जिससे वो आसानी और शीघ्रता से पकड़ा जा सके। लेकिन चीन की पुलिस ने एक अपराधी का ऐसा Wanted पोस्टर लगाया, जिसने भी देखा वो अपनी हंसी रोक नहीं पाया।

जानकारी के मुताबिक, ये मामला चीन के Zhenxiong शहर का है। इस पोस्टर पर चाइना पुलिस ने Ji Qinghai नाम के आरोपी के बचपन की फोटो लगा दी। जहां भीड़ में उपद्रव मचाने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ Wanted पोस्टर निकाला।

पढ़िए-बिना मेकअप के बहुत खूबसूरत और हॉट दिखती है ये एक्ट्रेस, क्लिक करके देखें तस्वीरें

मौके पर इस अपराधी की स्पष्ट तस्वीर नहीं मिल पाई। इस वजह से Zhenxiong ने उसकी बचपन की फोटो लगा दी। इस फोटो में प्राइमरी स्कूल की उम्र वाले बच्चे ने नीली रंग की शर्ट पहनी हुई है। इस फोटो में बच्चे की तस्वीर के साथ आरोपी का ID नंबर भी लिखा गया।

Zhenxiong के एक पुलिस अफसर ने बताया कि इस पोस्टर के लिए हालिया फोटो मौजूद नहीं थी, इस कारण चोर की बचपन की तस्वीर लगा दी गई। उन्होंने आगे कहा कि इस आरोपी के फीचर बिल्कुल नहीं बदले हैं, आज भी इसकी नाक, आंख, कान, मुंह और आईब्रोज़ बचपन जैसी ही है। आज भी वो ऐसा ही दिखता है।

फोटो- फाइल

Related News