Whatsapp और Facebook पर चल रही समाजसेवा, सिद्धार्थनगर का ये व्हाट्सअप्पिया नेता…

img

लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी में सेल्फी और व्हाट्सअप्पिया नेताओं की भरमार है। ये नेता पार्टी में न तो पदाधिकारी होते है और न ही इन पर कोई जिम्मेदारी होती है। बस मौके पर पहुंचकर बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाना या सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देना, यही इन फेसबुकिया नेताओं की फितरत है।

पढि़ए-अब होगी तेजस्वी यादव की शादी, बड़े भाई ने कहा मैं खुद उनके…

स्तिथि ये है कि जो कार्यकर्ता और नेता जमीन से जुड़े हुए हैं उन्हें बड़े नेता भले ही न पहचानते हों लेकिन इन फेसबुकिया और व्हाट्सअप्पिया नेताओं को आसानी से पहचान लेते हैं।

पढि़ए-योगीराज में मनचलों के हौसले बढ़े, मंत्री अनुप्रिया पटेल को भी नहीं बख्शा

इस तरह से बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते है और अपने आपको पार्टी का बड़ा नेता बताते है। ऐसे ही एक फेसबुकिया नेता है फरहान अहमद खान।

जानकारी के मुताबिक, डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले है और अपने आपको 306-डुमरियागंज विधानसभा का प्रबल उम्मीदवार भी दर्शाते है। इनका यह भी दावा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश भैया टिकट उन्हीं को देंगे।

पढि़ए-मिश्राजी की मिश्री में घुल गए अखिलेश-शिवपाल

सोशल मीडिया के प्लेटफॉम व्हाट्सएप्प औऱ फेसबुक पर नेताओं के साथ ली गई सेल्फी और फोटो को पोस्ट कर ये अपने आपको बड़े नेताओं की कतार में दर्शाते है। इस संबंध में जब समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थनगर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि फरहान अहमद खान पार्टी में किसी पद पर नहीं है।

पढि़ए- अखिलेश यादव के सचिव ने दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है मामला

सिद्धार्थनगर जनपद के सपा के सीनियर नेता और वर्तमान पदाधिकारी कहते है कि इस तरह के बहुत से हैं जिनकी कोई जमीनी हकीकत नहीं है। इनकी राजनीति फेसबुक और व्हाट्सएप्प तक सीमित है। इनका जिले के किसी भी कार्यक्रम में कोई भी योगदान नहीं रहता है और न ही ये पार्टी संगठन में किसी पद पर हैं।

रेप के आरोप में फंसे दाती महराज पर कसा कानून का शिकंजा, एक करीबी राजदार ने…

इनकी राजनीति सिर्फ सोशल मीडिया पर है। ऐसे बहुत सारे लोग सचिवालय में घूमते हुए मिल जाएंगे। कोई न कोई माध्यम बना कर ये फ़ेसबुकिया नेता बड़े-बड़े नेताओं तक किसी तरह पहुंच जाते हैं और इनका सिर्फ एक ही मकसद रहता है कि किसी तरह उनकी नेता के साथ फोटो खिंच जाये।

यहां उनको क्षेत्र की जनता भले ही जानती और पहचानती न हो लेकिन लखनऊ में अपनी फिजा बनाए हुए हैं। हालांकि इसको लेकर पार्टी में चर्चाएं भी होती है कि ऐसे व्हाट्सएप्पिया और फेसबुकिया नेताओं को चिह्नित किया जाए। लेकिन खुलकर कोई किसी के खिलाफ कहना नहीं चाहता है।

पढ़िए- सपा-बसपा का गठबंधन कराएगा इन नेताओं की वापसी, पार्टी में खुशी की लहर

ये व्हाट्सएप्प और फेसबुकिया नेता सपा के ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के बड़ें नेताओं के साथ वाकायदा सेल्फी को शेयर करते हैं। यही नहीं ये फेसबुकिया नेता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं।

 

इसके लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को माध्यम बनाकर नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हैं और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर देते हैं।

Óñ½Óñ░Óñ╣Óñ¥Óñ¿ ÓñàÓñ╣Óñ«Óñª ÓñûÓñ¥Óñ¿ 306 ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ¿Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñíÓÑüÓñ«Óñ░Óñ┐Óñ»Óñ¥ÓñùÓñéÓñ£ #ÓñƒÓÑÇÓñ«_Óñ½Óñ░Óñ╣Óñ¥Óñ¿_ÓñàÓñ╣Óñ«Óñª_ÓñûÓñ¥Óñ¿ #TeamFarhanAhmadKhan

Posted by DumariyaGanj Ki Awaaz on Monday, June 4, 2018

 

फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर इस तरह के वीडियो वायरल करके राजनीति में खुद को स्थापित करने का ख्वाब देखने वाले ये फ़ेसबुकिया नेता वाकायदा ये भी दिखाते हैं कि उनकी भी एक टीम है। इन फ़ेसबुकिया नेताओं की भी अपनी एक टीम है जो एक दूसरे को सोशल मीडिया में प्रमोट करने का काम करते हैं।

 

इन फ़ेसबुकिया और व्हाट्सअप्पिया नेताओं को पार्टी और संगठन के जमीनी कार्यकर्ता और नेता बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।

फोटोः फाइल

Related News