शिवपाल यादव के इस कदम से समाजवादी पार्टी में ख़ुशी की लहर, प्रो रामगोपाल यादव…

img

मैनपुरी।। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव सारे मतभेदों को भूलकर पार्टी हित में जी-जान से जुट गए हैं। उनके इस काम से समाजवादियों के चहरे खिल गये हैं। सपाई इसे पार्टी और परिवार के लिये अच्छे संकेत मान रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के अंदर एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव के बीच बड़े ही सौहार्द पूर्ण तरीके से एक वैवाहिक कार्यक्रम में काफी देर तक बातचीत होती रही। सैफई परिवार में विवाद के बाद ये पहला मौका है, जब
सार्वजनिक रूप से इन दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक स्थान पर बातचीत हुई है।

पढ़िए- शिवपाल सिंह यादव के साथ फिर हुआ धोखा, महासचिव बनाए जाने की बात पर दिया ये चौंकाने वाला बयान

शिवपाल सिंह यादव के करीबी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुजान सिंह यादव के बेटे अनिल यादव की शादी प्रो रामगोपाल यादव के भांजे और सपा एमएलसी अरविंद यादव की भतीजी प्रीती के साथ तय हुई है। कल औंछा में अनिल यादव का तिलक समारोह था।

इस समारोह में शिवपाल भी आए थे और प्रो रामगोपाल यादव भी। शिवपाल सिंह यादव और प्रो रामगोपाल यादव के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत भी हुई। यहां शिवपाल यादव ने प्रो रामगोपाल यादव के पैर भी छुए। ये देख यहां मौजूद सपा नेताओं के चेहरे भी खिल गए।

पढि़ए- अखिलेश-मुलायम की जोड़ी करने जा रही ये बड़ा कारनामा, जिसका सपा कार्यकर्ताओं को था बेसब्री से इंतजार

बीते कुछ दिनों से परिवार और पार्टी में कुछ अच्छा होने की चर्चाएं शुरू हुई थीं। ऐसे में पार्टी के नेताओं के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी। अब नए सियासी संकेत से उनमें परिवार और पार्टी में माहौल बदलने की उम्मीद जगी है।

फोटोः फाइल

Related News