अमीर घर में पैदा होने वाला क्या समझेगा गरीब का दर्द- अमित शाह

img

नई दिल्ली॥ केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के नवापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आज गर्व है कि नरेन्द्र मोदी सरकार को आदिवासियों ने चुना है। देश के ओबीसी समाज ने चुना है। उन्होंने कहा आज देश में सबसे ज्यादा जनजाति और ओबीसी के विधायक अगर किसी एक पार्टी में हैं तो वह भाजपा है।

भाजपा अध्यक्ष शाह ने शरद पवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह हंसते हैं और कहते हैं कि मोदी जी और अमित शाह शौचालय को विकास कहते हैं। अरे पवार जी जिस घर में शौचालय नहीं होता है और मां-बहनों, बच्चियों को खुले में जाना पड़ता है, तब उनकी शर्मिंदगी आपको महसूस नहीं होगी, क्योंकि आपके बच्चों ने भी कभी गरीबी देखी नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री गरीब के घर से हैं, उनको गरीब की परेशानी मालूम है।

पढि़ए- सीएम योगी ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर दिया बड़ा बयान, कहा- मंसूबों को कुचलकर रख देंगे

हमने देश में 10 करोड़ और नंदूरबार जिले में 1.67 लाख गरीब माताओं-बहनों को शौचालय देने का काम किया है। शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी कहते हैं कि अनुच्छेद 370 और महाराष्ट्र का क्या संबंध है? मैं उनको बताना चाहूंगा कि यह शिवाजी महाराज और वीर सावरकर की भूमि है।

इस धरती के सपूतों ने राष्ट्र की सुरक्षा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दुनिया में दो ही देश ऐसे थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते हैं। एक अमेरिका और दूसरा इजराइल है। इन दो देशों की सूची में मोदी जी ने तीसरा नाम भारत का जोड़ने का काम किया है। गृहमंत्री ने कहा देश में सबसे ज्यादा सांसद जनजाति और ओबीसी समाज के अगर किसी पार्टी के हैं तो वह भाजपा के हैं। 115 आदिवासी जिले जो विकास की दौड़ में जो पीछे रह गए थे, उनको नरेन्द्र मोदी ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से विकास करने की शुरुआत की है।

Related News