WhatsApp लाया ऐसा फीचर, यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

img

टेक डेस्क। Whatsapp ने नए User Interface के साथ Audio Picker पेश किया है। इससे यूजर को एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स भेजने की सुविधा मिलेगी।

Whatsapp ने हाल ही में Audio picker पेश किया है। इससे ऑडियो को सेंड करने से पहले प्ले करने और 1 से ज्यादा ऑडियो फाइल्स भेजने की सुविधा प्रदान करता है।

पहले सिर्फ 1 ऑडियो फाइल भेज सकते थे

इससे पहले, यूजर्स 1 बार में सिर्फ 1 ऑडियो फाइल भेज सकते थे। नया फीचर Whatsapp के 2।19।89 बीटा अपडेट में आया है। इसके बाद Whatsapp ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई अपडेट्स, विशेष रूप से ज्यादा डिवाइसेज पर संबंधित एप सपोर्ट करना और प्लेटफॉर्म पर फर्जी सूचनाएं फैलने की जांच करने के फीचर पेश किए हैं।

कोई मैसेज 4 बार से ज्यादा बार भेजने के बाद वह ‘फ्रीक्वेंट्ली फॉरवार्डेड’ मैसेज हो जाता है। Whatsapp पर भारत में फिलहाल कोई मैसेज अधिकतम 5 बार फॉरवार्ड किया जा सकता है।

Related News